♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरोना संकट के दौर में जरूरतमंद छात्रों के लिए उपयोगी साबित हो रही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ‘फाइनांशियल ऐड’ स्कीम

मोहाली 1 जून  (विजय)।  साल 2०2० से पैदा हुए कोरोना महामारी ने दुनियाभर में आर्थिक चिंताएं खड़ी कर दी हैं, ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में हर जरूरतमंद और योग्यवान छात्र तक उच्च शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा एक सकारात्मक पहल की गई है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं ने महामारी के दौर में विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के सपने के लिए प्रतिबद्धता तय करते हुए बैच 2०21-22 में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए ‘फाइनांशियल ऐड’ मुहिम के अंतर्गत वि8ाीय सहायता मुहैया करवाई जा रही है। इस योजना के तहत विभिन्न योग्यता मानदंडों के आधार पर विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है तथा पिछले साल से कई छात्रों ने इस योजना का लाभ उठाया है। इतना ही नहीं, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने विभिन्न सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ साझेदारी स्थापित की है, जिसके तहत छात्रों को एजुकेशन लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर स. सतनाम सिंह संधू ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी सेशन 2०21-22 के 9921 विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृ8िा योजनाओं के तहत 3० करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप तथा फाइनांशियल ऐड स्कीम के तहत कुल 546 छात्राओं को वि8ाीय सहायता प्रदान कर चुकी है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे 148 ग्रेजूएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला लेने वाले छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि फाइनांशियल योजना के तहत सुरक्षा बलों, शिक्षकों के साथ-साथ एथलीट, मेरिटोरियस छात्रों, सिंगल गर्ल चाइल्ड और राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं जैसे जेईई, सीईटी, सीएमएटी आदि में मैरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को अलग-अलग 21 श्रेणियों में स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा इस प्रक्रिया के लिए एक विशेष पोर्टल और टीम का गठन किया है तथा इस योजना के तहत छात्र कोर्स फीस में 1०० प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए छात्रों को पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज जमा करने होंगे। तत्पश्चात प्रशासन छात्रों के दस्तावेजों के आवश्यक सत्यापन के बाद 15 दिनों के भीतर छात्रों को प्रोफाइल की जानकारी दी जाएगी कि उक्त छात्र कितने प्रतिशत वि8ाीय सहायता का पात्र होगा।
उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र कारणवश उपरोक्त योजना का लाभ नहीं उठा पाता है, तो सीयूसीईटी प्रवेश परीक्षा छात्रों के लिए दूसरे विकल्प के रूप में उपल4ध है, जिसके माध्यम से छात्र कोर्स फीस में 1०० फीसदी स्कॉलरशिप पा सकते हैं। गौरतलब है कि सीयूसीईटी प्रवेश परीक्षा के तहत प्रत्येक छात्र कम से कम 5′ छात्रवृ8िा पाने के लिए पात्र होगा तथा प्रत्येक कोर्स में विद्यार्थियों के लिए योग्यता और गुणव8ाा के आधार पर 1०० प्रतिशत छात्रवृ8िा का प्रावधान किया गया है। स. संधू ने कहा कि इस योजना के तहत अब तक तकरीबन 63,००० मेधावी छात्र सीयूसीईटी योजना का लाभ उठा चुके हैंउन्होंने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने एचडीएफसीए एसबीआई, यूको बैंक, पीएनबी, आईसीआईसीआई और ए1िसस बैंक जैसे विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी बैंकों के साथ गठबंधन स्थापित किया है, जिसके माध्यम से छात्रों को एजुकेशन लोन की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस साल एजुकेशन लोन के लिए 1222 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1०47 आवेदनों को 9० प्रतिशत सक्सेस रेट के साथ स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त यूनिवर्सिटी ने सरकार द्वारा स्वीकृत वेबसाइट विद्यालक्ष्मी के माध्यम से एजुकेशन लोन प्रदान करने की एक सरल व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों को आईटीएआई की धारा 8०इ (भारत कर अधिनियम) के तहत मु3त कर लाभ की सुविधा प्रदान की जा रही है, जबकि महिला उ6मीदवारों को ०.5 ‘ ब्याज दर की विशेष छूट प्रदान की जा रही है। संधू ने कहा कि महामारी के कारण उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों में फाइनांशियल ऐड यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू की गई एक सकारात्मक पहल है, जिसके तहत यूनिवर्सिटी अपनी सामाजिक जि6मेदारी को समझते हुए छात्रों को हरसंभव वि8ाीय सहायता मुहैया करवा कर उच्च शिक्षा तक विद्यार्थियों की पहुंच सुनिश्चित कर रही है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन, फार्मेसी, बायो टे1नोलॉजी, साइंस और लॉ सहित विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को 148 कोर्सों की सुविधा प्रदान की जा रही है तथा इन सभी कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए फाइनांशियल ऐड का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी अधिक जानकारी या पंजीकरण के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट 222.ड्डद्बस्र.ष्ह्वष्द्धस्र.द्बठ्ठ पर संपर्क कर सकते हैं।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129