लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स 2021 में ट्राइडेंट ग्रुप ने लहराया परचम, तीन प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित
मोहाली 1 जून (विजय)। 4.0 लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स 2021 में ट्राइडेंट ग्रुप ने अपना परचम लहराया है। हाल ही में हुए इस वर्चुअल समिट में ट्राइडेंट ग्रुप की आर्गेनाइजेशनल कल्चर विशिष्टता के कारण उसे तीन प्रतिष्ठित अवार्डस के साथ नवाजा गया है। समिट में ट्राइडेंट ग्रुप को तीन वैल्यूएबल एम्प्लॉयर ड्यूरिंग कोविड 19 अवार्ड 2021, बेस्ट वर्क प्लेस फार द वूमेन अवार्ड 2021 व एंप्लायर आफ च्वाइस अवार्ड 2021 अवार्डो से सम्मानित किया गया। 4.0 लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स 2021 का आयोजन मॉर्फियस इंटरप्राइजेज द्वारा किया गया था जो एक ऐसा संस्थान जिसका नेतृत्व विशेषज्ञों के हाथों में हैं।
ट्राइडेंट ग्रुप ने निश्चित रूप से जीवन की गरिमा के अपने दर्शन और एक सुंदर भावना को जिया है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए संस्थान अपने कर्मचारियों का ध्यान रखता है और आगे भी बहुत कुछ करने के लिए प्रेरित करता है।

इस अवसर पर ट्राइडेंट ग्रुप की सीनियर एचआर एडवाइजर पूजा बी लूथरा का कहना है कि कोविड ने दुनिया को एक अनिश्चितता के दौर में ला दिया है। यह अनिश्चितता व उथल पुथल का माहौल एक निश्चित नियमों के साथ नहीं आया है लेकिन इस दौर में भी हमने जिस चीज को सबसे मजबूती से पकड़ कर रखा है वह है गरिमामय जीवन का विचार । यह सहानुभूति व संवेदना के जरिए प्रकट होता है और हमें हमेशा सही चीजों को करने के लिए प्रेरित करता है। स्वास्थ्य की देखभाल से लेकर उनके वित्तीय स्थायित्व तक संस्थान ने हमेशा ही पूरा प्रयास किया है। 25 हजार ट्राइडेंट के परिवारों के लिए सुरक्षित वातावरण को सुनिश्चित कराया जा सके। हम एक संस्थान के रूप में हमेशा संस्थान के चैयरमेन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता के विजन व मार्गदर्शन में हमेशा काम करते हैं और पिछले कुछ महीने भी कुछ अलग नहीं थे। हमारे चेयरमैन का नेतृत्व व उनके सीधे व सपाट विचारों ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि इस महामारी के दौर में भी हमारे सदस्य हर समय सुरक्षित, प्यार और देखभाल महसूस करते रहे ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button