मोहाली के शैल्बी अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत पर पीडि़त परिवार ने किया हंगामा, कहा अस्पताल के डाक्टर की लापरवाही के चलते हुई मौत, बिल पकडक़ाया 12 लाख का
मोहाली, 2 जून (विजय)। मोहाली के फेस-9 स्थित शैल्बी हस्पताल में उस समय हंगामा हो गया, जब बुखार के बाद एक मरीज की अचानक मौत हो गई और हस्पताल ने मृतक के परिवार के हाथ 12 लाख रूपए का बिल पकड़ा दिया। मृतक संतोष कुमार के भाई मनोज कुमार ने बताया कि वह मोहाली के सैक्टर -71 के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि संतोष 5 मई को उनके पास मोहाली आया था और उसे सिर्फ बुखार था। इस के बाद उसे एक निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस दौरान डाक्टरों की ओर से संतोष का कोरोना टैस्ट भी किया गया, जिस की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उन्होंने बताया कि हस्पताल के डाक्टरों ने कहा था कि उसे डिसचार्ज कर दिया जायेगा। फिर अचानक संतोष को आई. सी. यू. में शिफ्ट कर दिया गया और 2 दिनों तक उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। बाद में हस्पताल के डाक्टरों ने परिवार वालों को बताया कि संतोष की मौत हो गई है। इस दौरान हस्पताल की ओर से उन का 12 लाख के करीब बिल बना दिया गया। जब परिवार वालों की तरफ से संतोष की अचानक हुई मौत का कारण पूछा गया तो हस्पताल प्रबंधन कोई जवाब न दे सका, हालाँकि मृतक की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव थी। इस के बाद परिवार वालों ने हस्पताल में हंगामा कर दिया। परिवार वालों का कहना है कि इस की शिकायत मोहाली के डिप्टी कमिशनर को दी जायेगी, जब कि हस्पताल के अधिकारियों ने किसी किस्म की लापरवाही से इंकार किया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button