एडवोकेट राहुल मरवाह बने शिअद यूथ दल पंजाब के उपाध्यक्ष
मोहाली 2 जून (विजय)। मोहाली फेस-2 निवासी और सीनियर अकाली यूथ लीडर एडवोकेट राहुल मरवाह को इस बार शिरोमणि अकाली दल बादल पार्टी के यूथ विंग का वाइस प्रैसीडेंट नियुक्त किया गया है। अपनी इस नियुक्ति पर एडवोकेट राहुल मरवाह ने कहा कि वह सबसे पहले पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल,पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चन्दूमाजरा और यूथ विंग दल के सीनियर लीडर परमबंस सिंह का धन्यवाद करते हैं। राहुल मरवाह ने कहा कि उनको पार्टी की ओर से यूथ विंग की जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह बाखूबी ढंग से निभाएंगें। उन्होंने कहा कि वह पहले भी पार्टी के वफादार सिपाही बन कर काम किया है और आगे भी वफादार सिपाही बन कर काम करेंगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button