4 मामलों में भगोड़ा काबू
जीरकपुर 13,जून(ਕ੍ਰਿਤਿਕਾ)
जीरकपुर पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर ओंकार सिंह बराड़ की अगवाई में एएसआई राजेश चौहान, एएसआई हरभेज सिंह, हवलदार राहुल कुमार व सिपाही करमवीर सिंह ने अलग अलग धोखाधड़ी के मामलों में भगोड़े आरोपी कुशल ढींगरा उर्फ मोहित ढींगरा निवासी मकान नंबर 3847 राम वाली गली, महिना चोंक थाना कोतवाली ज़िला बठिंडा हाल वासी मकान नंबर 71 वीआईपी इन्क्लेव नजदीक बैरी हिल वीआईपी रोड जीरकपुर को ग्रिफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ़ थाना सुनाम ज़िला संगरुर, थाना नेहिया वाला ज़िला बठिंडा, थाना सिटी ज़िला श्री मुक्तशर साहिब, थाना समाना ज़िला पटिआला व थाना जीरकपुर ज़िला एसएएस नगर में अलग अलग धोखाधड़ी व इमोरल ट्रेफिकिंग के मामले दर्ज थे। आरोपी को तिथि 12.6.2021 को थाना जीरकपुर की पुलिस ने ग्रिफ्तार कर बडी सफलता हासिल की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button