गाँव भागसी में दो परिवारों में हुए झगड़े दौरान माँ – पुत्र सहित 4जख्मी – दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर घर में दाख़िल होकर हमला करने का लगाया आरोप
जीरकपुर, 13 जून (ਕ੍ਰਿਤਿਕਾ)
बरवाला सड़क पर स्तिथ गाँव भागसी के दो परिवारों में हुए झगड़े दौरान 1औरत समेत 4 लोग ज़ख़्मी हो गए। ज़ख़्मियों को इलाज के लिए सरकारी हस्पताल दाख़िल करवाया गया है। पुलिस ने ज़ख़्मियों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हस्पताल में दाख़िल 55 साल की निर्मला देवी ने दोष लगाते बताया कि 11 जून को उसका भाई मोहन लाल करनाल से उनको मिलने के लिए गाँव आया हुआ था। शाम 6 बजे जब उसका भाई खेतों की तरफ जा रहा था । तो 2 व्यक्तियों ने उसको रोक कर जान से मारने की धमकी दी। उस के बाद करीब 8 बजे उन के गाँव में रहते 4 लोगों ने उन के घर पर हमला कर दिया। हमले में उसके समेत उसका भाई और पुत्र कृष्ण कुमार ज़ख़्मी हो गए। दूसरे तरफ़ हस्पताल में दाख़िल गौरव शर्मा ने आरोप लगाते बताया कि उक्त परिवार झूठ बोल रहा है। दूसरे पक्ष ने उन के घर पर हमला कर उसको ज़ख़्मी किया है। मामलो की जांच कर रहे ए. ऐस.आई. मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर कर मामले की जांच की जा रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button