बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए लाखों की कीमत से बना डाली दो किलोमीटर सड़क, इस रोड पर एक भी घर नही मौजूद
जीरकपुर 18, जून (ਕ੍ਰਿਤਿਕਾ)
जीरकपुर नगर काउंसिल द्वारा शुक्रवार को नाभा साहिब गांव के श्मशान घाट के नजदीक बनाई जा रही नई सड़क को लेकर शहर में राजनीति गर्मा गई है। एक तरफ लोग आरोप लगा रहे हैं कि शहर के आबादी वाले एरिया में तो सड़कें टूटी पड़ी है और बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए उजाड़ क्षेत्र में लाखों रुपये से दो किलोमीटर नई सड़क बना दी है। आरोप है कि इस सड़क पर एक घर नहीं है। इस क्षेत्र में दो रिहाशयी प्रोजेक्ट बन रहे हैं। जिनको फायदा पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है। वहीं विधायक इन के शर्मा ने भी यही आरोप लगाएं है। यह बताना भी जरूरी हैं कि शहर में सड़कों की हालत बहुत खराब चल रही है। लोगों द्वारा लगातार नगर काउंसिल अधिकारियों को लिखत शिकायत भी की जाती है लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई करवाई नहीं की जाती।
बॉक्स
मुझे भी आज ही पता चला है कि नाभा क्षेत्र में सड़क बनाने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि यह काम ठेकेदार ने अपने आप ही शुरू करवा दिया है। कार्यकारी अधिकारी और एम ई ने मौके देखा है लेकिन वर्क ऑर्डर पास है। इस वर्क ऑर्डर की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने यह मता 2018 में अकालीदल द्वारा मता पास किया गया था अगर हमारी कोई मिली भगत होती तो हम उसकी जांच ना करवाते।
काउंसिल प्रधान उदयवीर ढिल्लों
अगर यह मता हमारा है तो हमने तो करीब 30 से 40 करोड़ के ओर भी मते पास किए हुए हैं वह क्यों नही शुरू किया। लोगों के विकास के लिए जो भी मते हमारे द्वारा डालें गए हैं उन सबको पूरा कर दो हमे कोई ऐतराज नही। उन्होंने बताया कि हमने कजोली वाटर वर्कस के लिए 50 करोड़ रुपये का मता डाला हुआ है और पैसों की एफडी भी करवा रखी है कांग्रेस सरकार को साढ़े 4 साल हो चुकें है फिर इस मते को पास क्यों नही किया गया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी पंजाब को लूटने के शिवाए कोई काम नही कर रही है।
विधायक एन के शर्मा
यह मता 2 साल पहले पास किया गया था इसके साथ ही इतिहासिक गुरुद्वारा नाभा साहिब के आस पास की ब्यूटीफिकेशन करने के लिए गुरद्वारे के पास जितने भी रोड और काम हैं वह सभ पूरे किए जाएंगे। यह सड़क भी उसी का हिस्सा है। रही बात मिलीभगत की तो यह पुराना मता है।
एम ई मुकेश राय नगर काउंसिल जीरकपुर
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button