जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी धन्य धन्य अमर शहीद बाबा हनुमान सिंह की का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्वा-भावना के साथ मनाया गया
मोहाली 19 जून (विजय)। एतिहासिक गुरूद्वारा सिंह शहीदां सोहाना में बुड्डा दल के सातवें जत्थेदार और जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी धन्य धन्य अमर शहीद बाबा हनुमान सिंह की का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्वा-भावना के साथ मनाया गया। शहीदी दिवस के संबंध में सुबह नौ बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। इसके बाद गुरूद्वारा साहिब में विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दराज से आई भारी संख्या में संगतों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न रागी-डाढ़ी और कीर्तनीय जत्थों के द्वारा आई संगतों को धार्मिक कार्यक्रम से खूब निहाल किया गया तथा उन्हें गुरू घर के साथ जोडऩे का प्रयास भी किया गया। इस दौरान संगतों को बाबा हनुमान जी के शहीदी बारें विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और कथा वाचकों ने कथा के रूप में पूरा प्रसंग श्रवण करवाया। सभी जत्थों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया और ठंडे-मीठे जल की छबील के साथ-साथ गुरू का अटूट लंगर भी लगाया गया।
इस दौरान गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता ने बताया कि आने वाली 25 जून को मीरी-पीरी के मालिक छठे पातिशाह धन्य धन्य श्री गुरू हरिगोबिंद साहिबज की के प्रकाशोत्सव बड़ी श्रद्वा-भावना और उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button