दशमेश ह्युमेंनिटी ट्रस्ट के उद्घाटन पर 200 पौद्यों का किया गया वितरण
मोहाली 19 जून (विजय)। गाँव सोहाना के ऐतिहासिक गुरूद्वारा सिंह शहीदां में गुरूद्वारा साहिब की प्रबंधक समिति की तरफ से दशमेश ह्युमेंनिटी ट्रस्ट का उद्घाटन किया गया। इस ट्रस्ट के उद्घाटन समारोह पर गुरूद्वारा सिंह शहीदां सोहाना की प्रबंधक समिति की ओर से 200 पौधे संगतों को वितरित किए गए । इस मौके गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के वक्ता ने बताया कि इस दशमेश ह्युमेंनिटी ट्रस्ट का मुख्य मंतव्य सरवजीत सिंह के नेतृत्व में समूह मानवता के भले ली जरूरतमंदों को खूनदान करना, पलैट लेट्स देने, बोन मेरो के कैंप लगाने, सड़क दुर्घटनाओं में तत्काल तौर पर मदद पहुंचाउना, घरेलू जरूरतमंद मरीजों की घर जा कर मरहम पट्टी करनी है। इस के इलावा समूह मंदिर, गुरूद्वारा साहिब और मस्जिद में वातावरण को कुदरत के अनुकूल करने के लिए अधिक से अधिक पौद्यें लगाए जाएंगे और लोगों को बाँटे जाएंगे। इस मौके प्रसिद्ध समाज सेविका असतिन्दर कौर, मनजीत कौर, अमनदीप सिंह, दीपक सिंह, संजय, बोबी बाजवा, गुरजीत सिंह, सतीन्द्र कौर सैंडी, गुनीत कौर, जसमीत कौर और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button