गांव को कुंभड़ा के नौजवानों और समूह गांव वासियों के सहयोग से ठंडे-मीठे जल की छबील लगाई
मोहाली 2० जून (विजय)। गांव को कुंभड़ा के नौजवानों और समूह गांव वासियों के सहयोग से रविवार को दशमी के दिवस वाले मौके सरबत के भले के लिए ठंउे-मीठे जल की छबील लगाई गई। यह छबील मौके पर उपस्थित सेवादारों की ओर से अरदास करके कोरोना महामारी से निजात के लिए ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई और छोले का प्रसाद वितरित किया गया । छबील सेक्टर 69 के ग्रेसियन अस्पताल के नजदीक मुख्य सडक़ पर लगाई गई, जहां पर संगतों ने पहुंच कर ठंडे-मीठे पानी पी कर और गर्मी से राहत की सांस ली। इस दौरान मौके पर उपस्थित बलविंदर सिंह कुंभड़ा ,गुरनाम कौर कुंभड़ा ,मनजीत सिंह, कमलप्रीत सिंह , गुरिंदर सिंह, मनदीप सिंह, जगदीप सिंह, हरदीप सिंह, गग्गू ,बंटी ,बलजिंदर सिंह, रवि, जसमेर सिंह, रणधीर सिंह, राजेश कुमार, अनुज शर्मा के अलावा अन्य सेवादार भी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button