वार्ड नंबर 12 में पीने वाले दुषित पानी की स्पलाई करके लोग हुए परेशान – नगर कौंसिल पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप
जीरकपुर 19 जून (ਕ੍ਰਿਤਿਕਾ)
यहाँ के वार्ड नंबर 12 में पड़ते चौधरियों मुहल्ले में पीने वाले दूषित पानी की स्पलाई करके मोहल्ला निवासियों में भारी रोष पाया जा रहा है।
मोहल्ला निवासी सुरेश चंद भल्ला, अशोक कुमार, गुरशरन कौर, विनीत कुमार, जसबीर कौर समेत ने रोष प्रकट करते कहा कि उन के घरों में पिछले कई महीनों से बदबूदार दूषित पानी की स्पलाई हो रही है। इस बारे नगर कौंसिल आधिकारियों समेत कौंसिल के प्रधान को कई बार शिकायत की जा चुकी है। कुछ दिन पहले पाईप लाईन की सफ़ाई करवाने के बाद 2दिन पानी ठीक आया अब फिर स्तिथि उसी तरह बन गई है। मोहल्ला निवासियों ने रोष प्रकट करते कहा कि कौंसिल दफ़्तर में लिखित शिकायत देने के बावजूद किसी अधिकारी ने उन की समस्या हल करने वाले तरफ़ कोई ध्यान नहीं दिया। दुषित पानी पी कर लोग बीमार हो रहे हैं और उन को डर है कि सारा मोहल्ला किसी बीमारी की लपेट में न आ जाये। गर्मी के दिनों में बिना पानी से गुज़ारा करना कठिन हुआ पड़ा है। मोहल्ला निवासियों ने प्रशासन को इस तरफ़ ध्यान देते इस समस्या का जल्द से जल्द हल करने की माँग की है।इस बारे बात करने पर कौंसिल प्रधान रणजीत सिंह रैडी ने कहा कि मामला ध्यान में आते ही उन की तरफ से मुलाज़ीम भेज दिए गए थे। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा कोई समस्या आई है तो जल्द ही समस्या हल करवा दी जायेगी। उन्होंने दावा करते कहा कि किसी शहर निवासी को कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button