थाना प्रमुख हंडेसरा ने नशा जागरूकता मीटिंग करके लोगों को किया जागरूक
लालड़ू, 18 जून (ਕ੍ਰਿਤਿਕਾ)
एस.एस.पी मुहाली सतीन्द्र सिंह के दिशा निर्देशो के अंतर्गत थाना हंडेसरा में ग्राम पंचायत हंडेसरा के सरपंच कुलदीप सिंह के सहयोग के साथ एक नशा जागरूकता मीटिंग की गई। जिस दौरान नशो के साथ होने वालों बीमारियाँ और सामाजिक नुकसान बारे जानकारी दी।
इस मौके थाना प्रमुख हंडेसरा इंस्पेक्टर रजनीश चौधरी ने कहा कि नशा एक एसी लत है व सामाजिक बुराई है, जिस के साथ जहाँ शरीर का नुकसान होता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने परिवार और समाज का नुक्सान करता है। मीटिंग में आए लोगों को कहा कि यदि कोई नशा का आदी है तो उस का इलाज संभव है, जिस के लिए पुलिस और ग्राम पंचायत मदद करने के लिए तैयार है। उन्हों ने नौजवान को कहा कि वह नशे की बुराई और बुरे प्रभावा बारे लोगों को समय समय पर जागरूक ज़रूर करे। उन्हों ने मैडीकल नशे से भी दूर रहने बारे नौजवान को न्योता दिया और नशा बेचने वालों बारे पुलिस को गुप्त जानकारी देने सम्बन्धित कहा, जिससे गलत अनसरो ख़िलाफ़ बनती कानूनी कार्यवाही की जा सके।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button