अकाली – बसपा ने डेराबस्सी और लालडू में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला फूंका और जताया रोष
जीरकपुर 19,जून (ਕ੍ਰਿਤਿਕਾ)
अकाली बसपा गठबंधन के नेताओं व वर्कर्स ने डेराबस्सी व लालडू में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला फूंका । हलका विधायक एनके शर्मा व बहुजन समाज पार्टी के ब्लॉक प्रधान चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने रवनीत बिट्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रवनीत समेत कांग्रेस को दलित विरोधी करार दिया । उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली – बसपा गठजोड़ होने के बाद लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रखनीत बिट्ट ने श्री चमकौर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा सीटें बसपा के हवाले करने को लेकर जो बयान दिए हैं , वह एतराज योग्य तो है ही , कांग्रेस की दलित विरोधी सोच का परिचायक है जबकि रवनीत बिट्ट संसद में कांग्रेसी सांसदों के नेता भी हैं । उन्होंने कहा कि रवनीत खुद आनंदपुर साहिब से सांसद रह चुके हैं परंतु यह सीट अकाली दल द्वारा बसपा के हवाले किए जाने को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं । बिट्टू एक तरह से दलित
भाईचारो को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं । इससे न केवल दलित समाज आहत हुआ है बल्कि उसमें कांग्रेस के खिलाफ रोष भी पाया जा रहा है । दलित भाईचारा यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा । उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्ट जब तक दलित समाज से उक्त बयानों के लिए माफी नहीं मांगता , तब तक समूचा दलित समाज उनके खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन कर अपना विरोध जारी रखेगा । उन्होंने कांग्रेस से मांग की है कि वे रखनीत बिट्टू को कांग्रेस से बर्खास्त करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कराए । इस मौके अकाली दल जॉन प्रधान जतिन अरोड़ा,दिलजोत सिंह, केटोनी शारदा , हरविंदर पिंका , गौरी , विकास के अलावा बसपा के हनी सिंह लालडू , गुरनाम सिंह महरा , ईश्वर सिंह जासतना , राज कुमार झारमड़ी , सुखदास झारमड़ी , पार्षद र पवन कुमार , अकाली दल के शहरी प्रधान नरिंद्र घोलूमाजरा भी हाजिर थे ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button