केजरीवाल से अपील सु”ाा सिंह छोटेपुर को पार्टी में किया जाए शामिल
मोहाली 21 जून (विजय)। पूर्व पंजाब आईजी कुंवर प्रताप सिंह द्वारा सोमवार को अमृतसर में आम आदमी पार्टी में शामिल होना और इस कार्य के लिए दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान अरविंद केजरीवाल का होना पंजाब और पंजाबवासियों के लिए काफी लाभ दायक सिद्व होगा। उपरोक्त विचार मोहाली सर्कल प्रधान आप पार्टी जितेन्द्र सिंह पम्मा मोहाली ने बातचीत के दौरान व्यक्त किए। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक ओर जहां दोनों नेताओं और खास करके कुंवर विजय प्रताप सिंह के पार्टी में शामिल हो जाने से पार्टी और पंजाब के हित की बात कही। वहीं उन्होंने एक ओर आम आदमी पार्टी के पूर्व पंजाब प्रधान सु”ाा सिंह छोटेपुर का पार्टी में न रहने का दु:ख भी प्रगट किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से सीनियर नेता और पंजाब में आम आदमी पार्टी को पहचान दिलाने वाले और पार्टी का पौधा लगाने वाले सु”ाा सिंह छोटेपुर को शामिल किए जाने की अपील भी की।
एक सवाल के जवाब में पम्मा मोहाली ने कहा कि घर जितना मर्जी पुराना हो जाए, लेकिन उसकी पुरानी ईटों को संभाल लिया जाए तो काफी बेहत्तर होता है, क्योंकि नई ईटों में पुरानी वाली बात नहीं। पम्मा मोहाली ने कहा कि सु़”ाा सिंह छोटेपुर ने आम आदमी पार्टी के लिए जी-जान से मेहनत की और पार्टी को पंजाब में खड़ा किया। लेकिन किसी आपसी मतभेद के चलते उनके साथ ऐसा नहीं करना चाहिए और पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों में भारी बहुमतों से विजयी दिलाना है तो सु”ाा सिंह छोटेपुर जैसे ईमानदार, मेहनती और निष्टावादी नेता का पार्टी में होना जरूरी है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button