26 जून को गुरुद्वारा अंब साहिब से गवर्नर हाउस की ओर मार्च करेंगे किसान
मोहाली 21 जून (विजय)। पिछले सात महीनों से दिल्ली बार्डर में तीन काले किसान विरोधी कानून को वापस करवाने के लिए धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं की ओर से 26 जून को देश के सभी राज्यपालों को भारत के राष्ट्र्रपति के नाम रोश पत्र देने की बात कही। यह बात उन्होंने सोमवार को मोहाली में फेस-8 स्थित गुरूद्वारा अंब साहिब में आयोजित एक बैठक के बाद दी। उन्होंने कहा कि 26 जून को देश के सभी राज्यपालों को भारत के राष्ट्र्रपति के नाम रोश पत्र देन के लिए होने वाले जलसे के प्रबंध के लिए बनाई गई प्रबंधक समिति की की ओर किसान नेताओं की उक्त गुरूद्वारा साहिब में बैठक हुई। जिस दौरान 26 जून को किये जाने वाले आयोजन के प्रबंधों बारे विचार विमर्श किया गया।
मीटिंग के बाद पत्रकारों के साथ बात करते समिति के मैंबर हरिन्दर सिंह लक्खोवाल ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से पंजाब के राज्यपाल को मिलने के लिए 26 जून को होने वाले जलसा के प्रबंध के लिए पाँच सदस्यता समिति बनाई गई है जिस में उन के इलावा परमिन्दर सिंह चालाकी, कमलजीत सिंह, प्रेम सिंह भंगू और बलवंत सिंह को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि बलवंत सिंह किसी व्यस्तता कारण आज की मीटिंग में शामिल नहीं हो सके और चार सदस्यों ने स्थानिक किसान नेताओं के साथ मिल कर प्रबंधों बारे मीटिंग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी है और 26 जून को किसान जत्थेबदियों की तरफ से माननीय राज्यपाल को देश के राष्ट्र्रपति के नाम केंद्र सरकार के खिलाफ रोश पत्र दिया जायेगा और उन से अपील की जाएगी कि इस इस काले कानून को रद्द किया जाये।
उन्होंने बताया कि 26 जून को गुरुद्वारा अंब साहिब के सामने ग्राउंड में टैंट लगाया जाएगा जहाँ किसान संयुक्त मोर्चा के 32 जत्थेबंदियों के नेता शामिल होंगे और राजभवन चण्डीगढ़ की तरफ रोश मार्च निकालेंगे। उन्होंने कहा कि रोश मार्च में शामिल होने वाले किसानों के लंगर का प्रबंध गुरुद्वारा ंब साहिब में किया गया है। उन्होंने कहा कि यह रोश मार्च पूरी तरह शांतमयी तरीके के साथ पैदल चण्डीगढ़ की तरफ रवाना होगा और जहाँ प्रशासन की तरफ से उन को रोका जाएगा वहाँ रुक जाएंगे और वहाँ ही आगे वाली रणनीति तैयार की जायेगी। इस मौके किसान नेता नछत्तर सिंह बैदवान, निक्का सिंह समेत बड़ी संख्या किसान नेता हाजिर थे
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button