आप विधायकों ने विनीत वर्मा के घर की पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग
मोहाली, 23 जून (विजय)। आम आदमी पार्टी के विधायकों स5. कुलतार सिंह संधवा और जे सिंह रोडी और पार्टी के राष्ट्र्रीय कार्यकारिणी मैंबर हरजोत सिंह बैंस की तरफ से बुधवार को मोहाली हलके सीनियर नेता विनीत वर्मा के फेस- 2 स्थित निवास स्थान पर पार्टी के स्थानिक नेताओं के साथ मीटिंग की गइ, जिस दौरान मोहाली हलके की राजनीति और विधानसभा चुनाव सम्बन्धित हलके में पार्टी की रणनीति बारे विचार विमर्श किया। इस मौके विनीत वर्मा ने कहा कि मीटिंग दौरान पार्टी के विधायकों की ओर से स्थानीय नेताओं से हलके की राजनीति बारे जानकारी हासिल की गई और स्थानीय नेताओं को पार्टी की मजबूती के लिए काम करने के लिए कहा गया। इस मौके आप की जिला सचिव प्रभजोत कौर, महिला विंग की जिला प्रधान श्रीमती कश्मीर कौर, यूथ विंग पंजाब के उप प्रधान नवजोत सैनी, पार्टी के सीनियर नेता अमरदीप कौर और अमरिन्दर सिंह भी हाजिर थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button