♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

खरड़वासी बोले.. एक सप्ताह के भीतर इलाके से नहीं उठाया गया कूड़ा तो करेंगें नैशनल हाई-वे जाम

मोहाली 24 जून (विजय)। पिछले लंबे समय से आदर्शनगर, मुंडी खरड़ नजदीक माता गुजरी चौक और वार्ड नंबर 7 के स्थानीय लोग कूड़े के लगे ढेर और उनसे उठ रही गंदी बदबू से बुरी तरह से परेशान हैं और नरक भरा जीवन जीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने कूड़े को मेन रोड से न उठाए जाने के चलते वीरवार को खासी संख्या में कूड़े के ढेर के पास एकत्रित हो कर पंजाब सरकार और स्थानीय पार्षद के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने खरड़ प्रशासन और स्थानीय पार्षद को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनके इलाके से सडक़ के किनारे लगे कूड़े के ढेर को न उठाया गया तो वह नैशनल हाई-वे जाम कर देगें और उसकी जिम्मेदारी उक्त लोगों की व प्रशासन की होगी।

अपनी बात रखते हुए स्थानीय लोग जिनमें गगनजीत सिंह सिद्वू,गोपाल सरपंच,हरजप सिंह,नरिंदर सिंह, भुपिंदर सिंह,रजिंदर सिंह लाडी,भूपिंदर सिंह साहोता,सुखविंदर सिंह बावा,दीपू,रजिंदर सिंह के अलावा राजू और सत्यनाराण शर्मा ने बताया कि उनके इलाके में लगे कूड़े के ढेर को लंबे समय से उठवाया नहीं गया है जिसके चलते कूढ़े का बड़ा ढेर लग चुका है और चारों तरफ गदंगी का आलम है। रोष व्यक्त करने वाले लोगों ने कहा कि एक ओर तो सरकार स्वच्छ भारत मिशन का ड्रामा करती है और कोरोना से बचाव के लिए तरह -तरह की गाइडलाइन जारी करती है, लेकिन बार-बार शिकायतों के बाद भी कूड़े के ढेर को उठाया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात होने पर जीवन नरक भरा से भी बदतर हो जाता है और रास्ता मेन होने के चलते ना चाह कर भी कूड़े के ढेर के बीच में निकलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि खरड़ प्रशासन ने इस ओर ध्यान न दिया और एक सप्ताह के भीतर कूड़ा न उठवाया तो वह नैशनल हाई-वे पर जाम लगाने के लिए मजबूर हो जाएगें।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129