♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पैरालंपियन्स के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं ने की ‘आर-टीकाराम स्पोट्र्स स्कॉलरशिप’ की घोषणा

मोहाली 25 जून (विजय)।  चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीपीएड की छात्रा और प्राइवेट ड्राइवर की 21 वर्षीय बेटी अरुणा तनवर टो1यो पैरा-ओलंपिक-2०21 के लिए पैरा-ताइक्वांडो के खेल में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। भिवानी जिले के दिनौड़ गांव की रहने वाली अरुणा वर्तमान में महिलाओं की अंडर-४९ ताइक्वांडो श्रेणी में दुनिया में नंबर 4 पर हैं और एशियन पैराताइक्वांडो चैंपियनशिप और वल्र्ड पैरा-ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2०19  में ब्राँज मेडल अपने नाम किया है। यह बात मोहाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. आरएस बावा ने कही। पैराओलंपियन्स के लिए ‘आर-टीकाराम स्पोट्र्स स्कॉलरशिप’ स्कीम की घोषणा करते हुए डॉ. बावा ने कहा कि इस योजना के तहत खिलाडिय़ों को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा 1 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, जबकि स्पोट्र्स कैटेगरी के तहत प्रत्येक कोर्स में 25 सीटें पैरा-एथलीटों के लिए आरक्षित होंगी और उन्हें एकेडमिक फीस, होस्टल और खान-पान व डाइट पर 1०० प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरुणा के पिता नरेश तनवर और कोच अशोक कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पत्रकारों से बात करते हुए अरुणा तनवर ने कहा कि ताइक्वांडो सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए एक अचूक हथियार है। अरुणा ने बताया कि वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं में बी.पी.एड के तहत अध्ययनरत है और यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें खेल के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा मेजर ध्यानचंद स्पोटर्स स्कॉलरशिप के तहत एकेडमिक फीस के साथ-साथ निशुल्क होस्टल और डाइट पर 1०० प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। मीडिया से बात करते हुए अरुणा ने कहा कि मैंने 8 साल की उम्र में ताइक्वांडो खेल सीखना शुरू कर दिया था और अगले 8 साल तक मैंने सामान्य वर्ग में प्रतिस्पर्धा की। 2०17 के दौरान मेरे दोनों हाथों में विकृति के कारण मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद मैंने पैरालंपिक श्रेणी में खेलना शुरू किया। अरुणा ने कहा कि अप्रैल 2०21 में महामारी के कारण विदेश यात्रा प्रतिबंधित होने के कारण जॉर्डन में वल्र्ड और एशियाई क्वालीफायर में नहीं पहुंच पाने की वजह से मैं निराश थी, परंतु यह मेरे लिए एक चमत्कार है कि वल्र्ड ताइक्वांडो और अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने एशियाई और विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मेरे पिछले प्रदर्शन पर विचार करने के बाद मुझे टो1यो-2०2० में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी है।

इस बारे में बात करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॉ. आरएस बावा ने कहा कि पैरालिंपिक में चयन से अरुणा कई लोगों के लिए एक रोल मॉडल बन गई है, खासकर उन लड़कियों के लिए, जिन्हें भारत में लडक़ों की तुलना में उनके माता-पिता द्वारा समान अवसर नहीं दिए जाते हैं।  डॉ. बावा ने कहा कि अरुणा तनवर जैसे पैरा-एथलीट भारत का प्रतिनिधित्व कर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं, इसलिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट और अर्जुन अवार्डी रमेश टीकाराम के नाम पर पैरालंपिक खिलाडिय़ों के लिए आर-टीकाराम स्पोटर्स सकॉलरशिप स्कीम शुरू की गई है, जिसके तहत विद्यार्थियों को 1 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि रमेश टीकाराम को भारत में पैरा बैडमिंटन के जनक के रूप में भी जाना जाता है। इसके अलावा अन्य खिलाडिय़ों की तर्ज पर पैराएथलीट्स को भी स्पोट्र्स स्कॉलरशिप के तहत 1०० प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। डॉ. बावा ने कहा कि खेलों के प्रति छात्रों को प्रेरित करने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा हर साल 2.5 करोड़ रुपये का विशेष बजट आरक्षित किया जाता है, जिसके तहत खिलाडिय़ों को एकेडमिक फीस, होस्टल, खान-पान और डाइट पर 4० से 1०० प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर अरुणा के पिता नरेश तनवर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं एक केमिकल फै1ट्री में ड्राइवर हूं, इसलिए शुरुआत में मेरे लिए अपनी बेटी का भरण-पोषण करना मुश्किल था, लेकिन खेल के प्रति उसकी इच्छा शक्ति और उत्साह के कारण मैंने अरुणा के सपने को पूरा करने के लिए अपनी बचत के अलावा कर्ज लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी बेटी का पैरालंपिक के चयन हुआ है और मैं चाहता हूं कि चैंपियनशिप में जीत हासिल कर अरुणा देश का नाम रोशन करे।
अरुणा के ट्रेनर और इंडियन पैरा-एथलीट कैंप के कोच अशोक कुमार ने कहा कि टो1यो में अरुणा को यूक्रेन और चीनी ताइपे खिलाडय़िों की चुनौती का सामना करना पड़ेगा और मुझे विश्वास है कि वह उन सभी को हराकर टो1यो में मैडल लाएगी। उन्होंने कहा कि अरुणा ने खेल में अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक छोटे से गांव दिनौड़ से शुरू की और आज टो1यो पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का जा रही है। उन्होंने कहा कि अरुणा को उनके पिछले खेल प्रदर्शन के आधार पर वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। उन्होंने कहा कि भारतीय ताइक्वांडो टीम पिछले महीने जॉर्डन में एक क्वालीफाइंग मैच से चूक गई थी और अरुणा तनवर आठ देशों के आठ एथलीटों में से एक हैं, जिन्हें आईओसी और वल्र्ड ताइक्वांडो द्वारा वाइल्ड एंट्री दी गई है। उन्होंने कहा कि पांच बार इंटरनेशनल चैंपियन होने के अलावाए अरुणा ने पिछले चार वर्षों में एशियाई पैरा-ताइक्वांडो चैंपियनशिप और विश्व पैरा-ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा साबित की है।

गौरतलब है कि अरुणा तनवर ने साल 2०17-18 में हुई 15वीं पैरालंपिक चैंपियनशिप के दौरान जहां गोल्ड मेडल अपने नाम किया, वहीं साल 2०18 में वियतनाम में हुई एशियाई पैराताईक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक भी जीता। इसके अतिरिक्त कोरिया इंटरनेशनल गे6ज़ में गोल्ड मेडल देश के नाम करके भारत की शान बनी। इसके अलावा, अरुणा ने 31 जनवरी, 2०21 को तीसरी पैरा-ताइक्वांडो हरियाणा राज्य चै6िपयनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, वहीं अरुणा को साल 2०17, 2०18  और 2०19  में लगातार तीन वर्षों तक नेशनल पैरा-ताइक्वांडो गोल्ड मेडलिस्ट होने का स6मान भी प्राप्त है। इसके अलावा तुर्की में आयोजित 8वीं वल्र्ड पैरा ताइक्वांडो चै6िपयनशिप- 2०19  में ब्राँज और जॉर्डन में अ6मान एशियन पैरा-ताइक्वांडो चैंपियनशिप- 2०19 में ब्राँज के अलावा, किमजोंग कप इंटरनेशनल पैरा-ताइक्वांडो चैंपियनशिप- 2०18 में गोल्ड मेडल जीतकर बड़ी उपल4िध हासिल की है।
फोटो नंबर:1 से 3 तक
फोटो कैप्शन:प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्रा और पैरालंपिक के लिए चुनी गई भारत की पहली ताइक्वांडो एथलीट अरुणा, पिता नरेश कुमार, कोच अशोक कुमार और यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॉ. आरएस बावा पत्रकारों से बातचीत करते हुए व पैराएथलीटों के लिए ‘‘आर-टीकाराम स्कॉलरशिप’’ का उद्घाटन करते हुए।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129