सर्वहित कल्याण सोसायटी द्वारा वन महोत्सव मनाया गया
मोहाली 26 जून (विजय)। सर्वहित कल्याण सोसायटी द्वारा प्रधान गुरमुख सिंह और महासचिव राजकुमार शर्मा की अगुवाई में वन महोत्सव के चलते पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस स्टेशन फेज 11 के साथ पार्क में आयोजित किया गया। यह पौधा रोपण कैंप सोसाइटी द्वारा लगाया जाने वाला आठवां कार्यक्रम था। इस पौधा रोपण कार्यक्रम की शुरुआत पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू द्वारा पौधा लगा कर किया गया। उन्होंने कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है और इस समय कोरोना जैसी महामारी के चलते जहां ऑक्सीजन की बहुत कमी हो रही है, जिनको पौधे लगा कर पूरा किया जा सकता है। इस कैंप में लगभग 101 पौधे लगाए, जिसमें लगभग फल- फूल और औषधिदायक पौधे लगाए गए। इन लगाए गए पौधों की देखभाल भी सोसाइटी द्वारा की जाएगी। कैंप में मुख्य अतिथि के साथ नगर निगम मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू, मंत्री के राजनीतिक सचिव सलाहकार हरकेश चंद शर्मा मछली कलां, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर तथा पार्षद वार्ड नंबर 20 ऋषभ जैन, जसवीर सिंह मणकू , मास्टर चरण सिंह और ब्राह्मण सभा मोहाली के प्रधान वी के वैद, थाना प्रभारी फेस 11 जगदीप सिंह बराड़, सचिव रेडक्रॉस मोहाली कमलेश कौशल, गुरुद्वारा सिंह सभा फेज 11 के प्रधान हरपाल सोडी, जसविंदर शर्मा सचिव कांग्रेस कमेटी मोहाली, पाल सिंह, सोहनलाल, दलजीत सिंह ,सुखबीर सिंह, गौरी संधू, पवन जगदंबा, देवी सिंह, गुरमेल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
सोसायटी के प्रधान यशपाल अग्निहोत्री जी के बेटे भव्य अग्निहोत्री ने अपना 2०वां जन्म दिन पौधा लगाकर कर मनाया। कार्यक्रम में सोसायटी के पदाधिकारी जिनमें करमचंद कोषाध्यक्ष, राकेश कुमार उप कोषाध्यक्ष, , कमलेश राज शर्मा , सलाहकार सुरेश कुमार एडवोकेट, ऑडिटर विजय शंकर यादव, सोडी ,पदम देव शर्मा, प्रेस सचिव अनिल ठाकुर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button