गुरुद्वारा – नानक दरबार में छठे पतिशाह प्रकाश पर्व मौके विशाल धार्मिक समागम का आयोजन
मोहाली 27 जून (विजय )। मीरी-पीरी के मालिक साहिब श्री गुरु हरगोबिन्द साहहब जी के प्रकाश दिवस के मौके पर गुरुद्वारा नानक दरबार सैक्टर – 90 / 91 मोहाली में विशाल धार्मिक समागम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में संगतों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया। धार्मिक समागम सम्बन्धित पर ज्यादा जानकारी देते फूलराज सिंह पूर्व पार्षद नगर निगम मोहाली ने बताया कि समागम दौरान कीर्तनीय भाई साहिब भाई लखविन्दर सिंह जी -हजूरी रागी श्री दरबार साहिब ने संगतों को गुरबानी के साथ जोडऩे के लिए प्रेरित किया और ईश्वरीय वाणी के साथ संगतोंं को निहाल किया। इस मौके पर परमिन्दर सिंह मोहाली वाले,बीबी जसप्रीत कौर मोहाली, प्रसिद्ध कथा वाचक भाई नरिन्दर सिंह ने भी शिरकत किया।
फोटो नंबर:1 से 3 तक
फोटो कैप्शन:आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करती संगत और जानकारी देते पूर्व पार्षद मोहाली फूलराज सिंह।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button