आप पार्टी के नेताओं का मौजूदा कांग्रेस मंत्रियों को चैलेंज
मोहाली 1 जुलाई (विजय)। आम आदमी पार्टी सुप्रीमों और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही पंजाब में हर वर्ग के लोगों को 3०० यूनिट बिजली मुफ्त देने के ऐलान के साथ अन्य तरह का ऐलान किया। पंजाब में मौजूदा कंाग्रेस और पूर्व शिअद पार्टी के नेताओं की ओर से बेबुनियाद आरोप लगाए जाने का सिलसिला जारी हो गया। लेकिन शायद उनको यह नहीं मालूम की पिछले इतने सालों से उन्होंने राज्य की जनता के लिए किया क्या है और जब आप पार्टी एक मिशन और विजन के साथ कुछ करना चाहती है और जो कहा है वह कर के दिखाएंगें। तो वर्षो से राज्य को नुकसान पहुंचाने वाले मंत्रियों और अन्य राजनीतिक लोग बौखलाहट में आ गए हैं। इसलिए बेहतर होगा कि कांग्रेस के मौजूदा मंत्री या शिअद के जहां कहीं उनका दिल चाहे वह दिल्ली में जहां कर आप पार्टी के पांच स्कूल और पांच अस्पताल चयन करके खामियां दिखा दें और हम उनको मंत्री के हल्के में ही खामियां ही खामियां दिखा देंगें। उपरोक्त विचार मोहाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के स्टेट स्पोक्सपर्सन और मोहाली जिला इंचार्ज एडवोकेट गोविंदर मित्तल ने व्यक्त किए।
आप नेता एडवोकेट गोविंदर मित्तल ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने दिल्ली में लोगों से चुनाव के दिनों में स्पष्ट तौर पर यहीं कहा था कि यदि आप के काम हुए हैं और पार्टी ने विकास करवाया है तभी वोट देना और लोगों ने आम आदमी पार्टी को सर्वश्रेष्ठ पार्टी बना दिया।
उन्होंने कहा कि गत दिनों से जब से आप नेता अरविंद केजरीवाल जी ने पंजाब में मुफ्त बिजली की घोषणा की तब से राजनीतिक पार्टियों में बौखलाहट मच गई है और उलट-पुल्ट बयानबाजी करके पार्टी की छवि को खराब करने में लगे हैं। उन्होंने शिअद पार्टी के नेता विक्रम सिंह मजीठियां और मौजूदा कंाग्रेस के मंत्रियों पर बरसते हुए कहा कि वो दिन भूल गए जब आप लोगों ने पंजाब की बिजली को प्राईवेटों के हाथों में बेच दिया और थर्मल प्लांट बंद होने के बाद भी सरकार कुछ नहीं कर सकती है और करोड़ों रूपए का नुकसान हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की सारी जनता भलि भंाति जानती है कि रेत माफिया, भू-मािफया, शराब माफिया, ट्रांसर्पाेट, केबल माफिया कौन है और सिर्फ दो पार्टियों की आपसी मिलीभुगत से पैसे को अपने दो परिवारों में भरा जा रहा है जबकि राज्य की जनता पंजाब में ही बिजली पैदा होने के बाद भी सबसे महंगी बिजली खरीदने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि राज्य की दोनों पार्टियों के नेता झूठी और मनगढ़त कहानी बना -बना कर आप पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन हम उनको चैलेंस करते हैं कि वह दिल्ली के किसी पांच स्कूल और पंाच अस्पताल चयन कर लें और मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खामियां दिखाएंगें कि पार्टी ने क्या विकास किया है। इसके अलावा मौजूदा कंाग्रेस पार्टी के मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू से लेकर विधायक वेरका व अन्य जो आज तरह -तरह की झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। वह अपने इलाके/ हल्के के कोई खुद के चुने अस्पताल और स्कूल बताएं जहां हम उनको दिखाएंगें कि कितना विकास हुआ है और असल मायने में विकास किसे कहते हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button