यंगेस्टर वैलफेयर सोसाइटी फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के नाम से मोहाली जिले के तीन पहले टॉपरों को हर वर्ष देगा मिल्खा आवार्ड
\
मोहाली 3० जून (विजय)। 2० वर्षो से समाज सेवा के कार्यो में बढ़ कर हिस्सा लेने वाली मोहाली की 15० परिवारों की संस्था यंगेस्टर वैलफेयर सोसाइटी जल्द ही अपने वार्षिक कार्यक्रम में फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के नाम से मिल्खा आवार्ड देगी। सोसाइटी यह आवार्ड मोहाली जिले के अथलीट पहले तीन टॉपरों को देगी। यह फैसला सोसाइटी की आयोजित एक अहम बैठक में देश के हीरों और फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जिनका और उनकी धर्मपत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का कोरोना से निधन हो गया था तो भावभीनी श्रद्वाजलि देने से भी संबंधित था। उपरोक्त जानकारी यंगेस्टर वैलफेयर सोसाइटी के मौजूदा प्रधान नितीश विज ने दी।
उन्होंने बताया कि उडऩ सिख मिल्खा सिंह का हमारे देश को खास करके स्पोर्टस में बहुत बड़ी देन हैं। इसलिए उनको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि उनकी याद और खेल के प्रति दी कुर्बानियों को ताजा रखने और उन्हें सदा याद रखने के लिए ही मोहाली जिले के पहले तीन टॉपरों को हर वर्ष अथलीट क्षेत्र के खिलाडिय़ों को मिल्खा सिंह आवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोसाइटी हर वर्ष मोहाली में एक बड़ा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करती है जिसमें इन टॉपरों को मिल्खा आवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button