बैरीकेटिंग तोड़ चंडीगढ़ में दाखिल हुए बेरोजगार अध्यापक
मोहाली 29 जून (विजय)। पिछले कई दिनों से फेस-8 स्थित शिक्षा सचिव के कार्यालय के बाहर धरना दे रहे कच्चे अध्यापकों कीी ओर से मंगलवार को अपनी मांगों के हक में अचानक चंडीगढ़ की ओर से मार्च निकालना शुरू कर दिया, जिस कारण चंडीगढ़ पुलिस के हाथों पैरों को पड़ गई। चंडीगढ़ पुलिस की ओर से हमेंशा की तरह इस बार भी प्रदर्शनकारियों को वाइपीएस चौक से आगे बैरीकेट लगा कर रोक लिया गया। परन्तु इस बार बेरोजगार / कच्चे अध्यापक आगे बढऩे के लिए अड़े हुए थ़े और देखते ही देखते बेरोजागर अयापक चंडीगढ़ पुलिस की बैरीकेटिंग को तोड़ कर चंढीगढ़ में दाखिल हो गए। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने प्रर्दशनकारियों को रोकने के लिए पानी की तेज बौछारों के साथ उन का रास्ता रोकने की बड़ी कोशिश, जिसके चलते कई अध्यापकों की पगड़ी उतर गई और पानी की तेज़ धार को बर्दास्त न कर सकने के लिए अध्यापक बेहोश भी हो गए
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button