मोहाली नगर निगम को विकास कामों के लिए मिली 5 करोड़ की किश्त बाकी किश्तों भी जल्द होगी जारी
मोहाली, 1 जुलाई (विजय)। पंजाब सरकार की तरफ से मोहाली के विकास के लिए लगातर प्रयास किये जा रहे हैं और मोहाली को मैडीकल हब के तौर पर विकसित करने के साथ साथ इस का बहुपक्षीय विकास भी करवाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत पंजाब सरकार की तरफ से नगर निगम मोहाली की लंबे समय से बकाया राशि जारी की जानी शुरू कर दी गई है और 5 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी गई है। बाकी राशि भी 5 -5 करोड़ रुपए की किश्तों के रूप में जल्दी ही जारी कर दीं जाएंगी। इस के साथ साथ सरकार की तरफ से यह भी फ़ैसला लिया गया है कि मोहाली की देखभाल के लिए जितना भी खर्च किया जाया करेगा, उस का 25 प्रतिशत गमाडा की तरफ से दिया जाया करेगा।
यह जानकारी सेहत पर परिवार भलाई मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने नगर निगम मोहाली में प्रैस कान्फ़्रेंस को संबोधन करते दी। इस मौके उन्होंने बताया कि मोहाली के किये जा रहे बहुपक्षीय विकास के अंतर्गत बलौंगी और बलौंगी कालोनी, सैक्टर 119 और 118 समेत (गाँव बल्लोमाजरा को छोड़ कर), बड़माजरा और बड़माजरा कालोनी, बरियाली और टी डी आई का प्रोजैक्ट सैक्टर 119, 118, 117, 116, 92 और 74 -ए अधीन क्षेत्रफल के अलावा ग्रीन इनकलेव, सैक्टर 66 अलफा(केवल सरकार /गमाडा की तरफ से प्रमाणित प्रोजेक्टों अधीन क्षेत्रफल) और सैक्टर 82, सैक्टर 91 और 92, गाँव कम्बाली को छोड़ कर मौजूदा हद से रेलवे लाईन / बाउंडरी तक बल्क मार्केट और अन्य एरिया नगर निगम मोहाली की हद में शामिल किया गया है और इन को भी मोहाली शहर जैसी सहूलतें मुहैया करवाई जाएंगी।
सिद्धू ने बताया कि मोहाली को मैडीकल हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जिस के अंतर्गत जहाँ मोहाली में मैडीकल कालेज बन रहा है, वहां नया ज़िला हस्पताल सैक्टर 66 में बनाया जा रहा है। इस के इलावा सरकारी कालेज मोहाली की 03 एकड़ ज़मीन में बी.एस.सी. नर्सिंग कालेज शुरू किया जाना है। मोहाली में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष हस्पताल बन रहा है। दयालपुरा, डेराबसी में आयुश हस्पताल शुरू किया जा रहा है। सैक्टर 69 और 79 में डिसपैंसरियां बनाईं जा रही हैं और सनेटा में प्राथमिक हैल्थ सैंटर बनाया जा रहा है। इस साथ साथ मैडीकल और पैरा मैडीकल स्टाफ की बड़े स्तर पर भरती की गई है।
सिद्धू ने कहा कि उन का सपना है कि मोहाली में फार्मेसी कालेज भी बनाया जाये और इस सम्बन्ध में भी सरकार की तरफ से जल्दी ही मंज़ूरी मिल जायेगी। मीडिया की तरफ से कोविड वैकसीनेशन बारे पूछे सवाल के जवाब में स. सिद्धू ने कहा कि सूबो की सामर्थ्य रोज़मर्रा की 05 लाख वैक्सीन लाने की है परन्तु केंद्र की तरफ से सूबे को रोज़मर्रा की 50 से 60 हजार वैक्सीन ही मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि करोना दौरान सारा कामकाज पूर्ण पारदर्शी ढंग के साथ किया जा रहा है और करोना कारण जितनी भी मौतें हुई,उन सम्बन्धित पूर्ण रिकार्ड रखा गया है और लाशों की पूरी संभाल हुई जबकि देश के कई बड़े सूबों में कोरोना के कारण मारे गए लोगों की लाशों की संभाल भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सूबे में से वैकसीनेशन सम्बन्धित जिला एसएएस नगर पहले नंबर पर है।
मीडिया की तरफ से पूछे एक ओर सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा कि पंजाब में माइनिंग कानूनी ढंग के साथ हो रही है और पंजाब सरकार के खजाने में माइनिंग के ज़रिये 400 करोड़ रुपए जा रहे हैं और यह राशि पिछली सरकारें समय पर केवल 35 करोड़ रुपए था। उन के साथ ही कहा कि पंजाब में बिजली सम्बन्धित जो भी दिक्कत है, वह जल्दी दूर हो जायेगी और पंजाब सरकार की तरफ से सूबे के लोगों की भलाई के मद्देनज़र 10 हजार करोड़ से अधिक की सब्सिडी दी जा रही है। सूबे में अनुसूचित जातियों पिछड़ीं श्रेणियों को 200 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जा रही है और किसानों को बिजली मुफ़्त दी जा रही है। इस मौके मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू, सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, कमिशनर नगर निगम कमल कुमार गर्म, मार्केट समिति खरड़ के चेयरमैन और सेहत मंत्री सिद्धू के राजनैतिक सचिव हरकेश चंद शर्मा मच्छलीकलां उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button