कार्यलय जिला लोक संपर्क अफसर, संगरूर सिपाही दर्शन सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल शेरों में आनलाइन कविता गान मुकाबला करवाया
संगरूर, 2 जुलाई
श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400 वर्ष प्रकाश पर्व को समर्पित सिपाही दर्शन सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल शेरों में स्कूल नोडल अफसर मैडम रेनूं बाला की अगवाई में आनलाइन कविता गान मुकाबला करवाया गया। कविता गान मुकाबले में 6वीं से 8वी तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
प्रिंसीपल डाः ओम प्रकास सेतिया ने पंजाब सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग का धन्यवाद करते हुए बताया कि यह मुकाबले बच्चों में अच्छे गुण पैदा करने के साथ-साथ अपने धर्म और विरसा प्रति जानकार करवाते हैं।
उन्होंने बताया कि कविता गान मुकाबलों में विद्यारथियों द्धारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन के साथ सम्बन्धित कविताएं को बहुत प्रभावशाली तरीके के साथ पेश की गई। उन्होंने बताया कि मिडल वर्ग में मनीसा 8वी कक्षा ने पहला स्थान, बलजीत कौर 8वी कक्षा ने दूसरा स्थान और गुरप्रीत कौर 7वी कक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button