सीएम पंजाब का आवास घेरने जा रहे कच्चे अध्यापकों पर आसू गैस के गोले, पानी की बौछारे, किया लाठी चार्ज
मोहाली 6 जुलाई (विजय)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का सरकारी आवास घेरने जा रहे कच्चे शिक्षक चंडीगढ़ पुलिस के साथ भिंड गए। शिक्षकों को काबू करने के लिए पुलिस को वाटर केनन, टियर गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के जवानों और शिक्षकों को भी चोटें आई। लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने शिक्षकों को चंडीगढ़ में नहीं घुसने दिया। हालात इतने खराब हो गए कि मौके पर एसएसपी चंडीगढ़ कुलदीप सिंह चहल को आना पड़ा।
गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से मोहाली पंजाब स्कूल शिक्षा भवन के बाहर पिछले धरना दिया जा रहा है जो कि मंगलवार को 21 दिन में प्रवेश कर गया और आज 21वें दिन पंजाब के अलग अलग जिलों के शिक्षक स्थायी नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। जबकि सात से ज्यादा शिक्षक पेट्रोल की बोतलें लेकर शिक्षा भवन की छत पर बैठे हैं। मंगलवार को शिक्षकों व पंजाब सरकार के बीच बैठक तय हुई। लेकिन बाद में सरकार की ओर से बैठक रद्द कर दी गई। जिससे शिक्षक भडक़ गए
बैठक रद्व होने के बाद आक्रोश में आए भारी संख्या में शिक्षक पीएसईबी भवन से चंडीगढ़ की ओर सीएम के निवास का घेराव करने के लिए पैदल ही चंडीगढ़ की ओर बढऩे लगे। मोहाली में चंडीगढ़ सीमा से पहले वाइपीएस चौंक के पास मोहाली पुलिस ने शिक्षकों को रोकने की लाख कोशिश की,और शिक्षाकों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा,लेकिन इसके बावजूद पुलिस अध्यापको को रोकने में नाकाम रही, पुलिस के बैरीकेटिंग को तोड़ते हुए अध्यापक चंडीगढ़ सीमा पर जा पंहुचें। बता दें कि इस दौरान पुलिस की लाठी चार्ज के दौरान कई महिला अध्यापकों को कपड़े बुरी तरह से फट गए। कई महिला शिक्षकों को गंभीर चोटे भी ही हैं। कुछ पुरूष अध्यापक को भी चोटें लगी है जो अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए और अब उनकी हालत पहले से ठीक बताई जा रही है। वहीं प्रर्दशनकारी शिक्षकों ने कहा कि 17 साल से हमें मांगों के नाम पर आश्वासन दिए जा रहे है। हमें मरना मंजूर है लेकिन हम अपना हक लिए बिना नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तो सरकार या तो उनको पक्का करेगी या फिर वह मोहाली में ही शहीद होगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button