पार्षद रमनप्रीत कौर के सहयोग से जरूरतमंद और को मिली व्हील चेयर
मोहाली 6 जुलाई (विजय)। आजाद ग्रुप के प्रमुख और मोहाली नगर निगम के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह दिशा-निर्देशानुार मोहाली के वार्ड नंबर-28 की महिला पार्षद रमनप्रीत कौर कुंभड़ा की ओर से एक जरूरतमंद औरत को व्हील चेयर प्रदान की गई। गौरतलब है कि आजाद ग्रुप के प्रमुख और मोहाली नगर निगम के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह की टीम की ओर से जरूरतमंदों की समय-समय पर सहायता करने की मुहित चला रखी है और कोरोना वायरस रूपी महामारी के दौरान लोगों के बचाव के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं।
वार्ड नंबर:28 की महिला पार्षद रमनप्रीत कौर कुंभड़ा ने सवाल के जवाब में कहा कि उन्हों ने जैसे ही इस जरूरतमंद औरत सम्बन्धित आजाद ग्रुप के प्रमुख कुलवंत सिंह के ध्यान में लाया गया तो बिना किसी रूकावट के व्हील चेयर प्रदान कर दी गई। कुंभड़ा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए आजाद ग्रुप की तरफ से आगे भी ऐसी सेवा जारी रहेगी। इस मौके और वार्ड नंबर 28 के पार्षछ रमनप्रीत कौर कुंभड़ा के साथ हरमेश सिंह, रत्न सिंह,गुरनाम सिंह, संत सिंह,भिन्दा, रिंका, बलजीत सिंह,जशनदीप सिंह,परमजीत कौर पूर्व सरपंच,स्वर्ण कौर पूर्व पंच,प्यारी, दलजीत कौर और रिम्पी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button