सैक्टर-78 सोहाना बूथ मार्केट दूकानदारों ने लगाई ठंडे-मीठे जल की छबील
मोहाली 6 जुलाई (विजय)। सैक्टर-78 सोहाना गांव नजदीक बूथ मार्केट के दूकानदारों ने ठंडे-मीठे जल की छबील लगाई और सेवादारों ने पूरी श्रद्वा-भाव से सेवा की। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व केवी रिटायर्ड टीचर हरमेश सिंह व अन्य ने बताया कि सरबत के भले के लिए छबील लगाई गई, जिसकी शुरूआत अरदास करने के बाद भी गई।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button