मोहाली में जगह-जगह नजर आते होर्डिंग विकास के नहीं परिवारवाद के है: एडवोकेट गोविंदर मितल
मोहाली 9 जुलाई (विजय)। मोहाली के अंदर जो विकास की तस्वीर स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू द्वारा जो पेश की जा रही है वो सरासर झूठी है। मोहाली की मूलभूत मुश्किलों को दरकिनार करके केवल दिखावे की राजनीति की जा रही है । उपरोक्त विचार शुक्रवार को मोहाली जिला इंचार्ज और आप आदमी पार्टी पंजाब के स्टेट स्पोक्सपर्सन एडवोके ट गोविंदर मित्तल बातचीत में दी।
उन्होंने बताया कि आज मोहाली के गाँवों का बुरा हाल है। सडक़ें बुरी तरह टूटी हुई हैु। गावों में गंदे पानी की निकासी का बुरा हाल है । पीने वाले पानी की समस्या है । बिजली नहीं आती । मोहाली के गाँवों में अच्छे स्कूलों व हस्पतालों की कमी है । चमकते मोहाली शहर के पीछे छुपे गावों की हालत दिन ब दिन बुरी होती जा रही है, जबकि मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू अपने परिवार को राजनीति में आगे लाने में व्यस्त है।
उन्होंने आगे कहा कि मोहाली में जगह-जगह नजर आ रहे विकास के झूठे होर्डिंगस असल में परिवारवाद के होर्डिंगस है जिनके जरिए बलबीर सिंह सिद्वू अपने बेटे को चमका रहे हैं क्योकि इन होर्डिंगस के ऊपर लगी उनके बेटे की तस्वीर असल कहानी बयाँ कर रही हैं ।
मित्तल ने बोलते कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सरकार आती है तो मोहाली के मसले पहल के आधार पर हल होगें और मोहाली को इंडस्ट्ररी हब बनाएंगे ।
इस मौके पर बोलते जिला सचिव प्रभजोत कौर ने कहा कि बलबीर सिंह सिद्वू को मोहाली के लोगों से कोई सारोकार नहीं वो केवल अपने परिवार की ओर ध्यान दे रहे हैं। पहले उन्होंने अपने भाई को मेयर बना कर कांग्रेस के ही लोगों के साथ धोखा किया, अब अपने बेटे को आगे ला कर कांग्रेस के मूल केडर को दरकिनार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि बेहतर होता अगर बलबीर सिंह सिद्वू बतौर मंत्री अपनी पांच उपलब्धियों को इन होर्डिंगस के जरीये मोहाली के लोगों को बता पाते । इस मौके पर गुरमेज सिंह काहलों, बहादुर सिंह चहल, जसपाल काऊणी , अजीत कांसल , रमेश शर्मा आदि उपस्थित थे ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button