नशों से बचाने के लिए नौजवानों को खेल के साथ जोडऩा ज़रूरी: सरबजीत सिंह समाणा
मोहाली 9 जुलाई (विजय)। हरेक देश का भविष्य नौजवानों पर निर्भर करता है और नौजवानों को नशों से बचाने के लिए उन को खेल के साथ जोडऩा और तंदुरुस्त रखना बहुत ज़रूरी है। इन विचारों का प्रगटावा मोहाली के पार्षद और आजाद ग्रुन के नेता सरबजीत सिंह समाना की तरफ से झूरहेड़ी गाँव में नौजवानों को क्रिकेट और वालीबाल की किटों को वितरित करके बाद संबोधन करते किया। सरबजीत सिंह ने कहा कि जब तक हमारी नौजवान पीढ़ी को नशों से दूर करके हम खेल के साथ नहीं जोड़ देते तब तक देश और समाज को नरोया नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि यदि नौजवानों को सही दिशा की तरफ न ले जाया जाये तो अक्सर जवानी की चौखट पर नौजवान अपने असली रास्ते से भटक जाते हैं और ऐसे में परिवार समेत सामाजिक तौर पर हमारा सब का फर्ज बनता है कि हम उन को सही रास्ते पर लाने के लिए तब तक यतनशील रहें , जब तक वह सही रास्ते पर नहीं आ जाते। सरबजीत सिंह ने नौजवानों को विश्वास दिलाया कि वह नौजवानों को खेल के साथ जोडऩे के लिए हर संभव मदद करेंगे।
इस मौके सिमरत गिल, जय प्रताप सिंह कंग, बिकी बकरपुर, जसमीत सिंह, हरमन बुट्टर, गोविन्दर मावी, गुरनैब सिंह, हरिन्दर सिंह पूर्व पंच, नरिन्दर सिंह, गगनदीप सिंह और रौशन शर्मा के इलावा अन्य भी अनेकों नौजवान उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button