अब समझ में आया भाजपा नेताओं को कि मोदी किसान कानून लाकर कर रहे गलत: आरती राणा
मोहाली 11 जुलाई (विजय)। पिछले एक साल से लगभग पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों के किसान और किसान समर्थक तीन कृषि काले कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, लेकिन किसी भी भाजपा नेता को पंजाब में मोदी सरकार में खामियां दिखाई नहीं दी और जब अब विधानसभा के चुनाव करीब आ रहे हैं और भाजपा नेताओं को लग रहा है कि उनका राजनीतिक कैरियर डूब रहा है तो उनको किसानों की याद आई और भाजपा / मोदी सरकार में खामियां नजर आने लगी हैं। उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी की सीनियर वालंटियर और प्रसिद्व समाज सेविका आरती राणा ने पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह समय दूर नहीं जब भाजपा पंजाब से अनेकों नेता और पार्टी वर्कर मोदी/ भाजपा पार्टी का दामन छोड़ कर आप पार्टी में शामिल होगें।
आरती राणा ने कहा कि दिल्ली के सीएम और आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के एक बिजली गारंटी मुफ्त से ही पंजाब की अधिकांश वर्षो पुरानी राजनीतिक पार्टियों के नेता बौखलाहट में आ गए हैं और उनको समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर आप से कैसे निपटा जाए या फिर पंजाब के लोगों को कैसे मूर्ख बनाया जाए। लेकिन पंजाब एक पढ़े-लिखों का सूबा है औैर अमरी विरसे वाला सूबा है। यहां के लोग अब इन राजनीतिक पार्टियों के बहकावें में नहीं आएंगें। आरती राणा ने कहा कि एक ओर जहां जल्द ही आम आदमी पार्टी के सूबा काफिले में भारी संख्या में लोग पार्टी के साथ जुड़ कर पंजाब के हित के लिए कार्य करेगें। वहीं भाजपा और अकाली जैसी पार्टियों का दामन छोडऩे वालों की कमी नहीं होगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button