सावधान: कहीं आपके एटीएम कार्ड की क्लोनिंग तो नहीं हो रही सावधानी से बैंक एटीएम कार्ड पर अपने एटीएम का करें इस्तेमाल
मोहाली, 12 जुलाई (vijay )। यदि अपने एटीएम कार्ड को खास करके बैंकों के एटीएम पर सावधानी से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और जरा भी चूक हुई तो यह आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है और आपकी खून पसीने की कमाई को कुछ ही मिनटों में एटीएम कार्ड का नकली क्लोन तैयार करने वाले ठग लोग उड़ा सकते हैं। ऐसा ही कुछ मामला मोहाली पुलिस के साईबर क्राइम के पास पहुंचा और पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो दो लोगों को एटीएम कार्ड के नकली क्लोन तैयार कर एटीएम कार्ड से ठगी करने का मामला सामने आया और दो को इस मामले में ठगी की नगदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता भी मिली है। हालांकि पुलिस इस गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों के बारें में गहराई से छानबीन किए जाने का दावा कर रही है, ताकि अन्य सदस्यों को भी काबू किया जा सके।
गौतलब है कि मोहाली पुलिस के साईबर सेल और थाना फेस -1 मोहाली की टीम की ओर से एटीएम मशीनों पर कार्ड क्लोनिंग की मशीने लगा कर जाली क्लोन कार्ड तैयार किए जाते थे और उसके बाद ठगी करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपों से कार्ड क्लोन तैयार करने वाली मशीनें, कैमरा, लैपटाप और बड़ी संख्या में नगदी बरामद की है।
मोहाली के एसपी ट्रैफिक गुरजोत सिंह कलेर और साईबर क्र ाइम जिला मोहाली,अरमप्रीत सिंह डीएसपी टैक्नीकल स्पोर्ट और फोरंसिक और साईबर क्राइम के दिशा-निर्देशें पर एसआई अमनदीप सिंह और
ऐस.आई अमनदीप सिंह, इंचार्ज साईबर सेल,थाना फेस -1 मोहाली की टीम की ओर से गुप्त सूचाना के आधार पर फेस-1 और फेस-5 में अलग-अलग जगहों पर एटीएम और कार्ड क्लोनिंग की मशीनों पर कैमरा लगा कर डाटा एकत्रित करके जालंधर पर अपने टिकाने पर बैठ कर लैपटाप की मदद के साथ जाली क्लोन किये कार्ड तैयार करके जालंधर में अलग -अलग ए.टी.एम से पैसे निकलवा कर आम व्यक्तियों और बैंक के साथ ठगी करने वाले 2 व् यक्तियों को काबू करने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई।
पुलिस अधिकारियों अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जालंधर में इनके ठिकानों पर छापेमारी करने पर पुलिस के कार्ड क्लोन तैयार करने वाली मशीन, कैमरा, लैपटाप, नगदी और अन्य समान बरामद हुआ।
पहले करते रेकी और जिस एटीएम पर सुरक्षा कार्ड न होता उसको बनाते निशाना
मोहाली। पुलिस अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी पहले लोगों और खास करके एटीएम मशीनों की रेकी करते थे और जिन एटीएम मशीन पर सुरक्षा कार्ड नहीं होता था वहां उसे अपने टॉरगेट करके क्लोन तैयार करने वाली मशीन व कैमरा आदि लगा देते थे। आरोपी एटीएम कार्ड डालने वाली जगह पर हुबूहू वैसे एटीएम कार्ड मशीन लगा देते हैं और ताकि ग्राहक उसमें कार्ड डाले। जिसके बाद नंबर, पिन आदि रिकार्ड होने के बाद उसे इस्तेमाल कि या जाता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सब कुछ उनके द्वारा लगाई गई मशीनों में दर्ज होने के बाद आरोपी उसे उतार कर जालंधर ले जाते हैं और उसके बाद स्वयं ठगी करते।
बाक्स
ये हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी ?
मोहाली। एटीएम क्लोन की मदद से ठगी करने वालों में जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें जालंधर निवासी सावेज पुत्र मोहम्मद इलयास , राजीव कुमार पुत्र सुदरसन कुमार निवासी
बिमल मेहरा निवासी जलंधर को गिरफॅ्तार करने के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
बाक्स
आरोपियों से ये सब हुआ बरामद
मोहाली। पुलिस को आरोपियों से एक ए.टी.एम कार्ड क्लोन तैयार करने वाली मशीन, एक फाईर सैंसर में लगा कैमरा,एक लैपटोप,2 लाख 99 हजार नगदी। ठगी के पैसों के साथ खरीदा 01 मोबायल फोन मार्का एपल 12 परो , 01 मोबायल फोन मार्का वन पल्स 01 एपल कंपनी की घड़ी, आरोपी सावेज के बैंक खातों में इस की तरफ से ठगी की जमा करवाएं 03 लाख रुपए जिनको
बैंक में फ्रिज करवाया गया है बरामद हुआ है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button