शहर में लगातार बढ़ते भिखारियों की संख्या और आंतक से परेशान हो कर महिला पार्षद एवम स्थानीय लोगों प्रशासन से हल के लिए की अपील
मोहाली 14 जुलाई (विजय)। मोहाली शहर में विभिन्न जगहों पर खास करके शहर की प्रमुख्य मार्केटों, चौकों, सडक़ों और पार्को में भिखारियों द्वारा बढ़ते आंतक को रोकने के लिए मोहाली की महिला पार्षद अनुराधा आनंद और अन्य स्थानीय लोगों ने मोहाली के डीसी, एसडीएम, नगर निगम कमिशनर से लेकर नगर निगम मेयर को लिखित में शिकायत भेजी है और समस्या से हल किए जाने की अपील भी की है। अपने लिखे पत्र में महिला पार्षद अनुराधा आनंद और उनके पति जतिंदर आनंद के अलावा अन्य लोगों का कहना है कि भिखारियों की तदाद लगातार शहर में बढ़ती जा रही है और एक ओर जहां यह नशा आदि करते हैं। वहीं आए दिन लड़ाई-झगड़ा और गंदगी आदि फैला रहे हैं। इस दौरान पार्षद अनुराधा आनंद,जतिंदर आनंद टिंकू,रमेश वर्मा, कर्नल सुरजीत सिंह,सतवंत सिंह बाजवा,कुलविंदर सिंह भल्ला,प्यारा सिंह,सीरज शर्मा, गुरप्रीत सिंह , दलबीर सिंह और भूपिंदर सिंह बब्बू भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि मोहाली शहर की सडक़ों, पार्को, लाइटों और मार्केट में बढ़ते भिखारियों की संख्या संबंधी नगर निगम व अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया। जबकि नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू को पत्र हाथों से सौंप कर भी आएं हैं। पीडि़त लोगों का कहना है कि मोहाली वार्ड नंबर 11 की महिला काउंसलर अनुराधा आनंद ने वार्ड वासियों के सहयोग से लिखे अपने पत्र में अपील की है कि वें संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान इलाके की मार्केट, प्रमुख चौकों पर बढ़ रहे लगातार भिखारियों की संख्या की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं । इन भिखारियों ने प्रत्येक चौकों, लाइटों, मार्केटों और पार्को पर कब्जा किया हुआ है और दिन प्रतिदिन इन भिखारियों की तादाद बढ़ती जा रही है । भिखारियों ने गुब्बारे, पेन, नैपकिन बेचने की आड़ में प्रत्येक आते-जाते को तंग परेशान करते हैं और भीख मांगते हैं
उन्होंने बताया कि चौकों और लाइटों पर भिखारी राहगीरों को खास करके बच्चों और विद्यार्थियों को ज्यादा तंग परेशान करते हैं । दिन हो या रात इन भिखारियों ने हर समय नशे किए होते हैं और आमजन तक स्थानों पर पान बीड़ी या जर्दा आदि खा कर सडक़ों पर थूकते हैं और कई बार सडक़ों और पार्कों में पेशाब करते हैं, जिससे गंदगी फैलती ही है और कोविड-19 जैसी महामारी फैलने या बढऩे का खतरा भी बना रहता है । उन्होंने कहा कि रात के समय भिखारियों का टोला पार्क में बैठ के शराब आदि नशे सरेआम करते हैं और साथ लगते घरों के लोगों को तंग परेशान करते हैं। कई बार उन्होंने अपने स्तर पर इन भिखारियों को रोकने की कोशिश की, परंतु इन भिखारियों का टोला डंडे और नुकीले हथियारों, चाकू आदि से लडऩे लग पड़ते हैं । उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इससे पहले कि यह भिखारी किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे , इन पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि अधिकारियों को लिख गए पत्र में शहर वासियों की ओर से अपील की गई है कि जल्द से जल्द इन भिखारियों की रोकथाम पर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि शहर वासियों को इन भिखारियों से से छुटकारा मिल सके । इस दौरान अनुराधा आनंद ने बताया कि उन्होंने यह पत्र डिप्टी कमिश्नर मोहाली, एसडीएम मोहाली और कमिश्नर नगर निगम के साथ-साथ मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू को भी भेज रखा है । उन्होंने बताया कि इससे पहले मोहाली में भिखारियों की आपसी लड़ाई में गाली गलौज में गोली तक चलने की बात सामने आ चुकी है जिसके बारें में संबंधित प्रशासन व अधिकारी इंकार नहीं कर सकते।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button