सिमर मना राम नाम चितारे.. बस रहे हिरदै गुर चरण प्यारे .. के आशीर्वाद से मोहाली इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी सफलता पूर्वक संपन्न
- मोहाली 16 जुलाई (विजय)। नरेश नाज़ द्वारा स्थापित महिला काव्य मंच (रजि.) की मोहाली इकाई ने काव्य गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन किया। महिला काव्य मंच मोहाली इकाई की उपाध्यक्ष दिलप्रीत चाहल ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि राशि श्रीवास्तव (अध्यक्ष ट्राइसिटी ) के सानिध्य में ये मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। मोहाली इकाई की महासचिव अमनप्रीत पन्नु ने काव्य गोष्ठी का संचालन कुशलता पूर्वक किया। एक प्यारी सी गुडिय़ा (स्कूल छात्रा) साहिब कौर ने अपनी खूबसूरत आवाज़ में कार्यक्रम की शुरुआत शबद गायन से की ।
इस मौके पर जिला बरनाला की अध्यक्ष सुश्री ममता सेतिया, सेखा जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राशि श्रीवास्तव ,सुरिंदर कौर भोगल ,प्रभजोत कौर ,दिलप्रीत चाहल ,मोनिका राठौर,नीरजा शर्मा,डॉ सुनीत मदान,दविंदर खुश धालीवाल,अमनप्रीत पन्नू,दिल प्रीत दीपाली,परमिंदर सोनी,नेहा शर्मा ,नीरू मित्तल नीर,हरविंदर भंगू ,डेज़ी बेदी जुनेजा ने अपनी कविताओं से माहौल को रंगारंग और सुरमई कर दिया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्ष ममता सेतिया जी ने कार्यक्रम की समीक्षा की और सभी प्रतिभागियों के काव्य पाठ की प्रशंसा की। मोहाली इकाई की अध्यक्ष प्रभजोत कौर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का तहे दिल से धन्यवाद किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button