ट्राइडेंट ग्रुप के प्रमुख राजिंदर गुप्ता एक बार फिर पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के बोर्ड आफ गवर्नर्स के चैयरमेन नियुक्त
मोहाली, 16 जुलाई, (विजय)। ट्राइडेंट ग्रुप के चैयरमेन राजिंदर गुप्ता बोर्ड को एक बार फिर से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को चैयरमेन नियुक्त किया गया है। पेक के नए बोर्ड आफ गवर्नर्स का वीरवार को नए सिरे से पुनगर्ठन किया गया। जिसमें तय किया गया कि राजिंदर गुप्ता चैयरमेन के रूप में अपने पद पर बने रहे। गुप्ता 2018 से इस पद के कार्यभार को संभाल रहे हैं।
ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष और पदम श्री अवार्डी राजिंदर गुप्ता को उनके परोपकारी कार्यों के लिए जाना जाता है और शिक्षा और महिलाओं के कल्याण के क्षेत्र में उनके अथक योगदान के लिए हमेशा विभिन्न राष्ट्र्रीय मंचों पर उनकी सराहना की जाती है। गुप्ता देश के एक शीर्ष उद्यमी हैं। पिछले दो दशकों में औद्योगिक और परोपकारी कार्यों का उनके पास विशाल अनुभव है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, के डिपार्टमेंट आफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन के अक्तूबर 10, 2003 के नोटिफिकेशन के अनुरूप व पेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सोसाइटी के उप-नियमों के 5 (ए) 2003 के पंजीकरण संख्या 3586 के तहत इस नए बोर्ड के पुनर्गठन को चंडीगढ के प्रशासक श्री वी.पी. सिंह बदनोर ने अपनी मंजूरी दे दी है।
नवगठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में तीन प्रमुख उद्योगपति शामिल हैं जो पेक के पूर्व छात्र भी हैं। इनमें प्रवीर सिन्हा सीईओ और एमडी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, अमित सिंगले एमडी और सीईओ एशियन पेंट्स लिमिटेड और गुरप्रताप सिंह बोपाराय स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया लिमिटेड हैं। इस बोर्ड में जिन नए लोगों को शामिल किया गया है उनमें संस्थान के दो प्रोफेसर प्रो. सिबी जॉन और प्रो उमा बत्रा हैं। इसी तरह निवर्तमान बोर्ड के सदस्यों किरण मल्होत्रा और प्रोफेसर अरुण कुमार ग्रोवर को भी नए बोर्ड में जगह मिली है। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का गठन अधिसूचना की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए होता है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button