आम आदमी पार्टी सीनियर यूथ लीडर गुरतेज सिंह पन्नु की अध्यक्षता में लोगों ने थामा पार्टी का दामन
मोहाली 18 जुलाई (विजय)। जब से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ृ में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान पंजाब के लोगों को 3०० यूनिट प्रति घर मुफ्त बिजली और अन्य बकाये को माफ करने का वायदा करके गए हैं तब से आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी श्रंखला में रविवार को आप पार्टी मोहाली जिले के यूथ प्रधान गुरतेज सिंह पन्नु की अध्यक्षता में गांव माणक पुर कल्लर के लोगों ने बड़ी संख्या में पार्टी का दामन थाम लिया।
इस दौरान पत्रकारों को जानकारी देने से पहले आप सीनियर यूथ और सरगरम लीडर गुरतेज सिंह पन्नु ने आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले लोगों का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने वायदा नहीं बल्कि 3०० यूनिट बिजली मुफ्त की गारंटी दी है और उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वह अपने व्यक्तिगत तौर पर और पार्टी के लीडर व सेवादार होने के नाते भी लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि जब कभी जहां कहीं उनकी जरूरत लोगों को होती है वह उन्हें दिन हो या रात किसी समय भी याद कर सकते हैं। गुरतेज सिंह पन्नु ने गांव माणक के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बेशक गांव के सरपंच और पंच पार्टी का दामन नहीं थामा है, लेकिन जल्द ही ऐसे लोग भी आप पार्टी में खड़े दिखाई देगें। पन्नु ने कहा कि अब पंजाब की रवायती पार्टियों का दौर खत्म हो चुका है और लोग अब इन पार्टियों के झूठे वायदों से तंग आ चुके हैं। इसलिए अबकी बार झाडू निशान याानी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं और पंजाब की पूरी आवाम ही यहीं पुकार है।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप लीडर गुरतेज सिंह पन्नु ने दावा कि गांव माणक पुर कल्लर के लगभग दर्जनों लोग आप पार्टी में शामिल हुए हैं और यह सब उनकी अध्यक्षता में और उनके विश्वास पर पार्टी का दामन थामा है। पन्नु ने कहा कि उनकी ओर से मोहाली जिले के विभिन्न गांवों और शहरों पर लगातार बैठकों का दौर जारी है और इसी लड़ी के तहत वह आज केजरीवाल के बिजली वाले वायदे और नीतियों को देखते हुए माणकपुर में बैठक की गई थी। जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ आप पार्टी के वालंटियर मंदीप सिंह मटौर, स्वर्ण शर्मा, प्रभजोत सिंह के अलावा अन्य पार्टी वर्कर भी उपस्थित थे। जिन्होंने गांववासियों का तहदिल से धन्यवाद किया और कहा कि पार्टी का दामन थामने वाले पार्टी के लिए किसी परिवार से कम नहीं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button