♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मोहाली पुलिस ने ऑनलाइन इंटर स्टेट सट्टा लगाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, नौ लोगों सहित लाखों की नगदी और अन्य समान किया बरामद

मोहाली 18 जुलाई (विजय)। मोहाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑनलाइन जरिए  के सट्टा लगाने वाले इंटर स्टेट गिरोह का पर्दाफाश करके नौ लोगों को लाखों की नगदी व अन्य कीमती सामान के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में सफतला हासिल करने वाली पुलिस का दावा है कि आरोपियों को रंगे हाथों सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया जिनकी गहनता से पुलिस रिमांड हासिल करके पूछताछ की जा रही है। उपरोक्त मामले में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान मोहाली के एसपी सिटी -1 हरविंदर सिंह विर्क ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मटौर थाना प्रभारी मनफूल सिंह और उनकी अन्य टीम को गुप्त सूचना के आधार पर मोहाली के फेस-3ए में ऑनलाइन के जरिए सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली थी जिसके बारें में मोहाली के डीएसपी सिटी-1 गुरशेर सिंह संधू और अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम का गठन करके बताए हुए जगह पर छापेमारी की गई तथा आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की जगह पर छापेमारी के दौरान पुलिस को 2० अलग-अलग सिम वाले फोन,एक काली अटैची जिसमें ऑनलाइन सिस्टम को एक डेल लॉपटॉप के जिरए चलाया जा रहा था को भी बरामद किया गया। इसके अलावा मौके से पुलिस को प्लास्टिक के कुछ क्वाइन जिसे बाटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था और साढ़े छह लाख रूपए की नगद राशि भी बरामद हुई।
बाक्स
इनको किया गिरफ्तार
मोहाली। मोहाली पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले मामले में मौके पर की गई छापेमारी के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें अविनाश चन्द्र पुत्र बिहारी लाल निवासी अबोहर,पिताम्बर भट्ट पुत्र नंद लाल निवासी सिणी विहार फेस-3 बलटाना, शंकर पुत्र जगदीश निवासी करनाल,अमर सिंह पुत्र कुंभराज निवासी मोहाली,संजीव कुमार पुत्र शानू राम निवासी करनाल,इशान गोयल पुत्र राजेश गोयल निवासी करनाल,सुनील कुमार पुत्र नरिंदर पाल निवसी यमुनानगर,गंभीर कुमार पुत्र जय दयाल निवासी यमुनानगर,सुरजीत सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी मोहाली को गिरफ्तार किया है।
बाक्स
पुलिस ने लोगों से की अपील, दे जानकारी, एसएसपी के दिशा निर्देशों पर चलाई जा रही मुहिम
मोहाली।  पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मोहाली एसपी सिटी-1 हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि मोहाली के एसएसपी सतिंदर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार बुरे अनसरों और जुआ खेलने वालों के खिलाफ विशेष तौर पर मुहित चलाई जा रही है जिसके चलते शिकायत मिलने पर हर हाल में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। उन्होंने मोहाली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग भी जागरूक हो और अपने आस-पास के इलाके में ऐसी कोई भी गतिविधि होते देखते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें।
बाक्स
ड्रग्स और हथियार सप्लाई के मामले में दो महिलाओं सहित एक व्यक्ति काबू
मोहाली।  मोहाली पुलिस ने एक अन्य मामले में दो महिलाओं और एक व्यक्ति को ड्रगस और हथियार सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया है। मोहाली के एसपी सिटी-1 ने बताया कि एक अन्य मामले में 9 जुलाई 2०21 को आईपीसी की विभिन्न धाराओं और एनडीपीएस एक्त तथा आर्मरज एक्त के तहत कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं और एक व्यक्ति से 61० गोलियां, और एक देसी पिस्टल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मटौर पुलिस ने उक्त आरोपियों जिनमें एकात पुत्र परोषत्तम, मनप्रीत कौर उर्फ प्रीत निवासी सैक्टर-23 चंडीगढ़ हाल निवासी एरोसिटी मोहाली और मनजोत कौर उर्फ खुशी पत्नी रणजीत सिंह निवासी गुरू की बडाली थाना सिहाटा अमृतसर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 4० ग्राम हैरोइन और एक देसी पिस्टल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129