मोहाली में ‘आप’ को मिली मजबूती, नामवर समाज सेवी सतीश सैनी ने उठाया ‘झाडू’
मोहाली, 22 जुलाई (विजय)। आम आदमी पार्टी (आप) को मंगलवार को एस.ए.एस नगर (मोहाली) में उस समय मजबूती मिली जब शहर के प्रसिद्ध समाज सेवी और सिटीजन वैलफेयर फॉर्म के प्रधान सतीश कुमार सैनी अपने सैंकड़ों साथियों समेत ‘आप’ में शामिल हो गए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने सतीश कुमार सैनी का औपचारिक तौर पर ‘आप’ में शामिल करते हुए स्वागत किया। मान ने कहा कि जो भी व्यक्ति पंजाब को बचाना चाहता और लोक सेवा की भावना रखता है उसका आम आदमी पार्टी में स्वागत है।
इस मौके भगवंत मान ने कहा कि पंजाब वासी मौजूदा कांग्रेस पार्टी की सरकार के जुल्मों से बेहद तंग आ चुके हैं, क्योंकि कांग्रेस सरकार भी पिछली बादल सरकार की नीतियों पर ही चल रही है। प्रदेश बादल सरकार की तरह ही रेत माफिया, शराब माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया, केबल माफिया और अन्य माफिया चल रहा है। मान ने कहा कि पंजाब के लोग माफिया राज से छुटकारा पाना चाहते हैं और वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी लिए आम आदमी पार्टी का काफिला दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस समय प्रसिद्ध समाज सेवी और सिटीजन वैलफेयर फॉर्म फेस 9 मोहाली के प्रधान सतीश कुमार सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोक हितैशी नीतियों और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों ने उनको बहुत प्रभावित किया है। इसी लिए उन्होंने अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ की ओर लगाई गई हर सेवा को वह पूरी दृढ़ता के साथ निभाएंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button