फाइनल मुकाबले के पहले दिन टीमों ने दिखाया जोश,शानदार प्रर्दशन कर खूब वाहवाही लूटी
मोहाली 22 जुलाई (विजय)। पंजाब इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मोहाली और पटियाला की टीमों के बीच पीसीए स्टेडियम मोहाली में वीरवार को शुरू हुआ । इस दौरान दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए अपने दर्शकों व खेल आयोजकों से खूब वाहवाही लूटी।
गौरतलब है कि उपरोक्त आयोजित मुकाबलों में मोहाली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच के पहले दिन बारिश बीच बीच में होने के चलते कई बार मैच को बीच में रोकना पड़ा । मोहाली ने पहले दिन की समाप्ति पर अपनी पहली पारी में 78 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन बनाए। रुशिल श्रीवास्तव 109 रना बना कर पहले दिन चमकते सितारे रहे हैं और 60 पर आर्यन भाटिया मोहाली के लिए अन्य महत्वपूर्ण योगदानकर्ता साहित हुए । वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले जशनजोत 3 और दुष्यंत सिंह 0 रन बना कर क्रीज पर थे। जबकि पटियाला के लिए इमनजोत सिंह चहल ने 1, हरजस सिंह ने 1 और अभिनव राव ने 2 विकेट लिए। मैच का दूसरा दिन कल सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इसकी अधिकारिक घोषणा पीसीए के सीईओ दीपक शर्मा ने की।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button