बलबीर सिंह सिद्वू पहले लोगों के रहे चहेते अब नहीं:सतीश सैणी
मोहाली 22 जुलाई (विजय)। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कनवीनर और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के कामों और विकास को देख कर लोग आज भारी संख्या में पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में यह संख्या में बढ़ती ही जाएगी। उपरोक्त विचार वीरवार को समाज सेवी सतीश सैणी के निवास स्थान पर आयोजित प्रैसवार्ता में पार्टी के पंजाब स्पोक्सपर्सन और मोहाली जिला इचार्ज एडवोकेट गोविंदर मित्तल और मोहाली जिला सैक्रेटरी मैडम प्रभजोत कौर ने पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त किए। इस दौरान समाज सेवी सतीश सैणी के अलावा आप पार्टी , पंजाब इंप्लाई यूनियन सेल के सीनियर वाइस प्रैसीडेंट गुरमेल सिंह सिद्वू ,अनुराधा सैणी,के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में आप लीडर गोविंदर मित्तल और मैडम प्रभजोत कौर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी क्योंकि पंजाब के लोग ही चाह रहे हैं। ऐसा इसलिए कि दोनों रवायती पार्टियों के झूठे वायदों से वह तंग आ चुके हैं और उनको आम आदमी पार्टी का किया जाने वाला विकास दिखाई देता है। उन्होनें एक सवाल के जवाब में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सेहत मंत्री और विधायक बलबीर सिंह सिद्वू को चुनाव हरा कर भी दिखाएंगें और उनके गुंडाराज को खत्म भी करा कर दिखाएंगें। जबकि इससे पहले आप लीडर गोविंदर मित्तल और मैडम प्रभजोत कौर ने कहा कि सतीश सैणी समाज सेवा के अलावा राजनीतिक में भी लंब समय बिताया है और काफी अनुभवी है। उनकी समाज सेवा को भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए उनके आप पार्टी में शामिल होने से बहुत बड़ा फायदा होगा और सतीश सैणी एक वकील होने के साथ -साथ उनके साथ वकील वर्ग का एक बड़ा समुदाय है और जल्द ही बड़ी गिनती में लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा।
बाक्स
बलबीर सिंह सिद्वू पहले लोगों के रहे चहेते अब नहीं:सतीश सैणी
मोहाली। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर जाने वाले समाज सेवी सतीश सैणी ने बताया कि उन्होंनेे आप पार्टी की बढिय़ा नीति और विकास कार्यो को देख कर पार्टी को ज्वाइन किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब के स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह पहले लोगों के चहेते रहे हैं अब नहीं। उन्होंने कहा कि अब बलबीर सिंह सिद्वू बदल चुके हैं। इसलिए क्योंकि पहले वह लोगों के लिए काम करते थे लेकिन वह अपने और अपने परिवार के लिए काम करते हैं। सैणी ने कहा कि जल्द ही पार्टी में बड़े स्तर पर ज्वाइनिंग करवाई जाएगी और आम आदमी पार्टी और पंजाब के लोगों के बेहतरी के लिए बढिय़ा काम किए जाएंगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button