अंब साहिब कालोनी की समस्याओंं को खत्म करना और लोगों को सुविधाएं प्रदान करना मेरी प्राथमिकता: सतीश कुमार
मोहाली 23 जुलाई (विजय)। गांव जगतपुरा के पास बसी हजारों लोगों की आबादी वाली वर्षो पुरानी अंब साहिब कालोनी में पेयजल की समस्याओं से लेकर रोड-गलियां और जरूरतमंदों के लिए पैंशन लगवाना, सरबत बीमा योजना कार्ड बनाने से लेकर लोगों को सुविधाएं प्रदान करना ही मेरी प्राथमिकता है। उपरोक्त विचार कंाग्रेस पार्टी मोहाली जिले के लेबर सेल के चेयरमैन सतीश ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रवासी कालोनी अंब साहिब में रहने वाले लोगों को कोरोना काल से लेकर अब तक राशन, व अन्य तरह की जरूरत के समान की मदद करने से लेकर कालोनी में साफ-सफाई, रोड गलियों को पक्का करवाना,विधवा औरतों के पैंशन, बुढपा पैंशन और लेबर कार्ड बना कर नि:स्वार्थ सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेगें। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों में बिजली सप्लाई दिलाने और मीटर के अलावा उचित रोशनी का प्रबंध करवाने से चोरी व अन्य तरह की अपराधिक गतिविधयों को काफी हद तक कम करवा पाए हैं। सतीश ने कहा कि यदि सरकार पूरी तरह से कालोनी में ध्यान दें तो वह कालोनी और कालोनीवासियों की अन्य मूलभूत सुविधाओं सहित उनकी निजी समस्याओं को हल करवाने में भी और मदद कर सकते हैं। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक व अन्य कालोनी वासी भी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button