पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 टूर्नामेंट का फाइनल मोहाली बनाम पटियाला के दूसरे दिन मोहाली की टीम 152.1 ओवर में 390 रन पर हुई ढेर
मोहाली 23 जुलाई (विजय)। पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 टूर्नामेंट का फाइनल (मोहाली बनाम पटियाला) के दूसरे दिन के भी खिलाडिय़ों ने शानदार क्रिकेट खेला और अपना प्रर्दशन करते हुए एक ओर जहां टीम मोहाली 152.1 ओवर में 390 रन पर ढेर हो गई । जश्नजोत ने 45 रन बनाए और उनके साथ क्रीज पर मौजूद अन्य बल्लेबाज दुष्यंत सिंह ने मोहाली के लिए 80 रन बनाए। एक समय पर टीम मोहाली 120 ओवर में केवल 4 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना चुकी थी लेकिन मोहाली के बाकी बल्लेबाज महज 58 रन जोड़ कर ढेर हो गए। जबकि दूसरी ओर पटियाला के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इमनजोत सिंह चहल ने 100 रन देकर 4, हरजस सिंह ने 116 रन दे कर 2 और अभिनव राव ने 61 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। इसके अलावा पटियाला के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले 35 ओवर में 3 विकेट पर 89 रन बना लिए थे। जिनमें जतिन यादव 34 और जसकीरत सिंह 7 के स्कोर पर क्रीज पर थे। मोहाली की ओर से रघुवर नारंग, हर्षदीप सिंह और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया। पीसीएम के सीईओ दीपक शर्मा के मुताबिक तीसरे दिन का खेल आज सुबह नौ बजे से पीसीए मोहाली में शुरू होगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button