सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में श्रद्वालुओं ने श्रद्वा-भाव से किया शिव को जलाभिषेक
26 जुलाई (विजय)। सावन का पहला सोमवार यानी भगवान शिव का सबसे पवित्र महीना और पवित्र सोमवार। इस दिन को लेकर भक्तों में अपार खुशी श्रद्धा भावना देखने को मिली। यही कारण है कि मोहाली शहर के विभिन्न मंदिरों में जिसमें फेस 1 स्थित शिव मंदिर प्राचीन शिव मंदिर, फेस-6 स्थित श्री दुर्गा मंदिर, फेज 3बी2 श्री वैष्णो माता मंदिर एवम फेस 11 श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर और तमाम उन मंदिरों में जहां पर भगवान शिव की शिवालय है वहां पर भक्तों पूजा-अर्चना करते हुए देखा गया। सोमवार को भक्तों ने सुबह से ही मंदिरों में पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और आर्शीवाद प्राप्त किया। मंदिर में पुजारी भी पूरी श्रद्धा भावना के साथ मंदिरों में आने वाले भक्तों की पूजा अर्चना पूजा अर्चना करवा रहे थे। इस दौरान अधिकांश भक्तों का यही कहना था कि भगवान शिव जो कि सावन का महीना है, बहुत पवित्र महीना माना जाता है और इसमें खास करके सोमवार का जो दिन है वह भगवान शिव को अति प्रिय है। इसलिए वे सुबह से ही मंदिरों में पहुंच कर भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं तथा जलाअभिषेक कर रहे हैं ।
सावन के पहले सोमवार के दिन भक्त कोरोना काल के दूसरी लहर के बाद और ऐसी विकट घड़ी में भक्त जो है मंदिर में पहुंचे थे। हालांकि यहां पर समाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया। कुछ ऐसे भक्त हैं जिन्होंने मास्क भी पहना हुआ था और बीमारी से बचाव के नियमों का पालन भी करते दिखाई दिए।
वहीं मंदिरों के पुजारी जिसमेंं पंडित बलिराम पैन्यूली शास्त्री जी श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर सनी एनक्लेव मोहाली का कहना था कि भगवान शिव की आराधना का पवित्र मास श्रावण 25 जुलाई रविवार से आरंभ हो करके 22 अगस्त रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर समापन होगा। भगवान शिव का यह पवित्र मास भगवान शिव की आराधना का एवं भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्ति के लिए इस पवित्र मास में भगवान शिव की पूजा अभिषेक संकीर्तन पाठ एवं भगवान शिव की लीलाओं का गुणगान सभी भक्तजन पूर्ण श्रद्धा से करते हैं। इस मास का विशेष महत्व है, जब भगवान सूर्यनारायण चंद्रमा की राशि कर्क में विराजमान होते हैं तो श्रावण का मास आरंभ होता है। चंद्रमा के अधिष्ठाता देवता भगवान शिव है इसलिए इस मास में भगवान शिव की आराधना से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। सोमवार को विशेष आराधना पर्व मनाया जाता है। पहला सोमवार का व्रत 26 जुलाई से आरंभ हुआ है।
इस पवित्र अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर फेस 11 मोहाली के प्रबंधक कमेटी के मौजूदा प्रधान प्रमोद मिश्रा और महासचिव गगन गुलेरिया ने कहा कि मंदिर में भक्तों ने प्रात: काल ब्रह्म मुहूर्त से ही भगवान के पवित्र दर्शन प्राप्त किए। इस पावन अवसर पर प्रात: काल भगवान शिव का अभिषेक एवं महा आरती करवाई गई, तत्पश्चात भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन किए और अपनी पूजन सामग्री के द्वारा भगवान शिव का एवं शिव परिवार का अभिषेक और पूजन किया। फेस-9 औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भगवान परशूराम मंंदिर के प्रधान वीके वैद ने बताया कि मंदिर में इस बार भक्तों ने पूरी जोश के साथ श्रद्वा-भावनां से भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं और कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर में विशेष करके भक्तों के लिए सुविधा रहे इस प्रकार की व्यवस्था मंदिर समिति के द्वारा करवाई गई। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर फेस 11 में सोमवार प्रात से ही और सायंकाल तक भक्तों ने भगवान शिव के मंदिर में पूजन अर्चन किया ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button