अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला मोहाली विंग का हुआ विस्तार
मोहाली 27 जुलाई (विजय)। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अल्संख्यक विंग जिला मोहाली के जिला चेयरमैन डाक्टर अनवर हुसैन के नेतृत्व में एक अहम बैठक हुई।इस बैठक बारे मीडिया को जानकारी देते हुए,डा.हुसैन ने कहा कि कांग्रेस हाईकमांड और राहुल गांधी जी और अल्संख्यक कांग्रेस विंग केंद्रीय चेयरमैन जनाब इमरान प्रतापगढ़ी के एवम सूबा चेयरमैन दिलबर मुहम्मद खान की तरफ से जारी निर्देशों अनुसार अल्पसंख्यक विंग का विस्तार हुआ है। उन्होंने बताया कि
मुस्लिम वैलफेयर समिति मटौर के प्रधान और कर्मचारी संगठनों के नेता रहे सुदागर खान मटौर को मोहाली ब्लाक अल्संख्यक विंग का चेयरमैन और यूथ नौजवान नेता अकील हुसैन को उप चेयरमैन नियुक्त किया गया। डाक्टर अनवर हुसैन ने बताया कि सरदार नवजोत सिंह सिद्धू जी के पंजाब के कांग्रेस प्रधान ओहदा संभालने के बाद कांग्रेस मज़बूत हुई है । मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह जी और नवजोत सिंह सिद्धू की जोड़ी फिर कांग्रेस को पंजाब में सत्ता दिलाएगी। डा. अनवर ने यह भी बताया है कि कांग्रेस का अल्संख्यक विंग कांग्रेस की मज़बूती के लिए काम करेगा । इस मौके मोहाली ब्लाक अल्संख्यक विंग के नव नियुक्त चेयरमैन सुदागर खान ने कहा वह अपने विभाग की तरफ से दिलाए विश्वास पर खरा उतरेंगें और अल्संख्यक परिवार को आ रही दिक्कतों का मसला हल कराने के लिए काम करेंगे। इस मौके मोहाली ब्लाक कांग्रेस अल्संख्यक विंग के उप चेयरमैन अकील हुसैन ने कहा कि डाक्टर अनवर हुसैन के नेतृत्व में काम करेंगे और कांग्रेस को मज़बूत करेंगे। इस मौके पर मौजूद ब्लाक माजरी के चेयरमैन मुहम्मद सदीक ने कहा कि कांग्रेस का हर विभाग मज़बूत है और विकास के कामों प्रति किये पंजाब सरकार के वायदे पूरे होंगे। इस बैठक में फिरदौस मस्जिद वैलफेयर समिति माजरी के प्रधान बहादुर खान, डा.रघवीर सिंह आदि ने भी शिरकत किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button