स्काय मार्शल आट्र्स सीनियर नेशनल चैंपियनशिप-2०21 के दूसरे दिन 2 गोल्ड और 1 ब्राँज मेडल के साथ शीर्ष पायदान पर जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी
मोहाली 27 जुलाई (विजय)। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं की मेजबानी में हो रही दूसरी स्काय मार्शल आट्र्स सीनियर नेशनल चैंपियनशिप-2०21 के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने मेडल हासिल करने के लिए दमदार प्रदर्शन किया। गौरतलब है 29 जुलाई तक चलने वाली 4 दिवसीय स्काय मार्शल आट्र्स चैंपियनशिप के दौरान खवांके-1 (के-1), के-2, के-3 और एयरो स्काय इवेंट के तहत विभिन्न भार वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, जिनमें भारत के 2० राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 2०० से अधिक खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। स्काय मार्शल आट्र्स सीनियर नेशनल चैंपियनशिप-2०21 के दूसरे दिन ज6मू-कश्मीर के खिलाड़ी बढ़त के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। ज6मू-कश्मीर के खिलाडिय़ों ने दमदार प्रदर्शन के साथ अब तक 2 गोल्ड और 1 ब्राँज मेडल अपने नाम करते हुए शीर्ष पायदान पर जगह बनाई है, वहीं दूसरे स्थान पर रहते हुए मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने कुल 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इसके अलावा 1 गोल्ड और 3 ब्राँज के साथ अंडमान-निकोबार के खिलाड़ी तीसरे स्थान पर हैं, वहीं गोवा के खिलाड़ी 3 सिल्वर और 1 ब्राँज के साथ चौथे स्थान पर चल रहे हैं।
ऑनलाइन आयोजित हो रही स्काय मार्शल आट्र्स सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के दूसरे दिन खवांके-2 पुरुष सीनियर कांपिटीशन में ज6मू-कश्मीर के राजा यूनिस ने 45.5 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया, वहीं दिल्ली के तरुण कुमार ने 38.4 स्कोर के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके अलावा गोवा के अरमान खान ने 37.5 स्कोर के साथ ब्राँज मेडल प्राप्त किया।
खवांके-2 वीमेन सीनियर कां6िपटीशन में 42.6 स्कोर के साथ मध्यप्रदेश की शिवानी खुशवाहा ने गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं गोवा की प्रणाली डी. नाइक ने 4०.7 स्कोर के साथ सिल्वर मेडल पर क4जा किया। इसके अलावा महाराष्ट्र की लीना संतोष ने 4० स्कोर और अंडमान-निकोबार की पापिया सरकार ने 37.3 स्कोर के साथ ब्राँज मेडल हासिल किया। चैंपियनशिप के दूसरे दिन एयरो स्काय इंडिविजुअल इवेंट (वीमेन) भी करवाए गए, जिनमें शानदार प्रदर्शन के साथ अंडमान-निकोबार की सानिया सुभाष ने 45 स्कोर करते हुए गोल्ड मेडल पर क4जा किया, वहीं 37.7 स्कोर के साथ गोवा की धनाश्री कुंडेकर ने सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके अलावा दिल्ली की प्रियाल ने 37.2 स्कोर और उड़ीसा की प्रवीण आसीफ ने 36.2 स्कोर के साथ ब्राँज मेडल अपने नाम किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button