मोहाली के गाँवों में से बढिय़ा खिलाड़ी आगे आगे ले कर आना हमारा उद्देश्य: आजाद ग्रुप
मोहाली 29 जुलाई (विजय ) । पंजाब के गाँवों के नौजवानों के में बेहद हुनर छिपा हुआ है। पंजाब के नौजवान निरोयी सेहत के जहां मालिक हैं वहीं वह खेल में बहुत बढिय़ा प्रदर्शन कर सकते हैं। हमारे ग्रुप का उद्देश्य है कि हम पंजाब के गाँवों की में से बढिय़ा खिलाड़ी को कर उन को आगे बड़े स्तर पर ले कर आएं। इन विचारों का प्रगटावा आजाद ग्रुप के यूथ नेता और मोहाली नगर निगम के पार्षद सरबजीत सिंह समाना के नेतृत्व में गाँव राएपुर कलां के नौजवानों को खेल किटें बाँटने दौरान आजाद ग्रुप के नुमायंदों ने किया।
इस मौके गाँव के लोगों के साथ खुशी सांझी करते हुए सरबजीत सिंह समाना ने कहा कि उन को पूरी उम्मीद है कि भारतीय हाकी पुरुष टीम ओलम्पिक में बढिय़ा प्रदर्शन करेगी और गोल्ड मैडल ले कर आयेगी। इस सम्बन्धित जानकारी सांझी करते हुए उन्हों ने कहा कि अंतिम क्वार्टर मुकाबले में किये गए दो शानदार गोल की मदद के साथ भारतीय पुरुष हाकी टीम ने गुरूवार को खेले गए अपने चौथे ग्रुप मैच में मौजूदा ओलम्पिक चैपियन अरजटीना को 3-1 के साथ हरा दिया। भारत की यह चार मैचों में तीसरी जीत है। अब उसके खाते में 9 अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप ए में आस्ट्रेलिया (12) के बाद मजबूती के साथ दूसरे क्रम पर है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का अगले दौर में जाना तय हो गया है। भारत के लिए वरुण कुमार ने 43वें, विवेक सागर ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल किये। अरजटीना के लिए केवल गोल वें मिनट में सकुथ कासेला ने किया। इस मौके खेल किटें बाँटने दौरान गाँव रायपुर कलाँ से प्रवीण सिंह हरविन्दर सिंह,गौरव कुमार,डा हिमांशु कुमार, गुरप्रीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, जसविन्दर सिंह, रोहत कुमार, प्रकट सिंह, करण खान, बिन्दर सिंह, मान सिंह, गुरविन्दर सिंह पाठक गुरुद्वारा साहिब,राकेश कुमार और हरप्रीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button