रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के 2 विद्यार्थियों का यूजीसी प्रोजैक्ट के लिए चयन
मोहाली 29 जुलाई (विजय)। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल आफ फारमास्यूटीकल साईंसिज़ के एम. फार्मेसी (फारमाकोलोजी) के विद्वान निहाल और अकाशदीप सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ के इंस्टीट्यूट आफ फारमास्यूटीकल साईंसिज़ में यूजीसी सैंटर आफ एक्सीलेंस की ओर से जानवरों पर प्रशिक्षण और खोज प्रयोग सम्बन्धित यूजीसी फंड प्रोजैक्ट के लिए चुने गए हैं। इस मौके विद्यार्थियों को इस प्राप्ति के लिए बधाई देते रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाईस -चांसलर प्रो. डा. परविन्दर सिंह ने बताया कि यह 2-महीनों का प्रशिक्षण नियूरोडीजनरेटिव रोगों के प्रयोगों में विद्यारिर्थयों के अनुप्रयुक्त हुन्नर और ज्ञान को उत्साहित करेगी और उनके मास्टर खोज प्रोजैक्ट को डिज़ाईन करने में मददगार होगी। इस प्रोजैक्ट का उद्देश्य सीएनएस नियूरोडीजनरेटिव बीमारी का मुलांकन करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अलग अलग बायोकैमीकल पैरामीटरों के अनुमानों को समझना और सीखना है तथा प्रयोगात्मिक स्ट्रोक को शामिल करना है। उन्होंने बताया कि अकाशदीप सिंह के प्रशिक्षण का नाम है अनुप्रयुक्त मापदंड और प्रयोगिक जानवरों का बायोकैमीकल अनुमान निहाल की प्रशिक्षण इंडक्शन आफ ग्लोबल सेरेबरल ईशैमिया और रिपरफ्यूजऩ इंजरी: स्ट्रोक मोड़ पर है। उन्होंने बताया कि उसके बाद विद्यार्थी रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ फारमास्यूटीकल साईंसिज़ में इस प्रशिक्षण के आधार पर एक नया खोज प्रोजैक्ट शुरू कर सकते हैं।
इस मौके रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा ने निहाल और अकाशदीप सिंह को बधाई दी और इस चयन के लिए उनको सम्मानित भी किया गया। यूनिवर्सिटी स्कूल आफ फारमास्यूटीकल साईंसिज़ के प्रमुख डा. गुरफतेह सिंह ने इन चुने गए एम फार्मेसी विद्वानों की प्रसंसा की,जिनको इस प्रोग्राम के लिए पहले (2018) में भी चुना गया था।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button