मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्घू की देख रेख में बनाई गई सोसाइटी का प्रधान राम कुमार शाहीमाजरा को बनाया गया
मोहाली 29 जुलाई (विजय) । नगर निगम में पड़ते गांव शाहीमाजरा के निवासियों की ओर से रेजीडैंट वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया। मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्घू की देख रेख में बनाई गई सोसाइटी का प्रधान राम कुमार शाहीमाजरा को बनाया गया। इसके अलावा पार्षद जगदीश सिंह जग्गा को महासचिव नियुक्त किया गया है। जबकि गुलफाम अली को सीनियर उपप्रधान, पाल सिंह को उपप्रधान, बाबू खान को कैशियर, मान सिंह को प्रेस सचिव और जसवंत सिंह को ज्वाइंट सचिव नियुक्त किया गया। इस मौके नई चुनी गई टीम को मेयर जीती सिद्घू ने बधाई दी और अपनी तरफ से सोसाइटी को इलाके के विकास के लिए हर तरह की मदद देने का एलान भी किया। प्रधान रामकुमार शाहीमाजरा ने सोसाइटी के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी उनको सोंपी गई है उसको वह पूरी तनदेही के साथ निभाएगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button