♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं क्लास का नतीजा घोषित किया

मोहाली, 30 जुलाई (विजय)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को 12वीं क्लास का नतीजा ऐलान कर दिया है। बोर्ड के चेयरमैन डा. योगराज की ओर से नतीजो का ऐलान किया गया। इस बार का कुल 96.48 प्रतिशत विद्यार्थी के पास हुए। जबकि लड़कियों ने एक बार फिर लडक़ों के मुकाबले बाजी मारी है और लड़कियों की इस बार की पास प्रतिशत 97.34 रही है, वहीं लडक़ों की पास प्रतिशत 95.74 बनती है। विद्यार्थी शनिवार को बोर्ड की वैबसाईट पर अपना नतीजा देख सकेंगे।
गौरतलब है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को 12 वीं क्लास का नतीजा ऐलान कर दिया गया है। बोर्ड के चेयरमैन डा. योगराज की तरफ से नतीजो का ऐलान किया गया। 12वीं क्लास में रेगुलर 2,92,663 विद्यार्थियों थे, जिन में से 2,82,349 विद्यार्थी के पास हुए, जिन के पास प्रतीशता 96.48 रही। इन में से 1,34,672 लड़कियां हैं, जिन में से 1,32,091 के पास हुई और इनकी पास प्रतीशत्तता 97.34 रही। जबकि लडक़ोंं में 1,57,991 थे जिन में से 1,,51,258 के पास हुए और इनकी पास प्रतीसतता 95.74 रही।
बाक्स
इस बार के नतीजो में शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी अगुआ रहे
मोहाली । इस बार के नतीजो में शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी अगुआ रहे। शहर क्षेत्र में 1,22,594 विद्यार्थियों में से 1,18,461 के पास हुए जिन की के पास प्रतिशतता 96.63 प्रतिशत रही, जब कि ग्रामीण क्षेत्र में 1,70,069 विद्यार्थियों में से 1,63,888 विद्यार्थी के पास हुए और इनकी पास प्रतिशतता 96.37 रही। ऐफीलेटिड और अदर्श स्कूलों के 74,643 विद्यार्थियों में से 69,652 विद्यार्थी के पास हुए। ऐसोएटिड स्कूलों के 15,784 में से 14,719 विद्यार्थी पास हुए, मैटरोरियस स्कूलों के 4244 में से 4233 विद्यार्थी, सरकारी स्कूलों के 1,69,492 में से 1,66,184 विद्यार्थी के पास हुए जिन की पास प्रतिशतता 98.05 बनती है। एडिड स्कूलों के 28500 में से 27,561 विद्यार्थी के पास हुए।

12वीं में से 33 प्रतिशत से कम अंक लेने वाले सिर्फ 713 विद्यार्थी।
मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं के ऐलाने गए नतीजो में 22175 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक ले कर ए पल्स स्थान प्राप्त किया, 88150 ने 80 से 90 प्रतिशत अंक ले ए ग्रेड, 119802 विद्यार्थियों ने 70 से 80 प्रतिशत अंक ले कर बी पल्स ग्रेड, 48843 विद्यार्थियों ने 60 से 70 प्रतिशत अंक ले कर बी ग्रेड, 3289 विद्यार्थियों ने 50 से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सी पल्स, कुल 88 विद्यार्थियों ने 40 से 50 प्रतिशत अंक ले कर सी ग्रेड और 33 प्रतिशत से कम ई ग्रेड की सूचि में मात्र 713 विद्यार्थी हैं।
बाक्स
जिलेवार के पास प्रतिशतता में जिला रूपनगर 99.57 प्रतिशत से पंजाब भर के जिलों में से रहा अव्वल
मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से ऐलाने 12वीं श्रेणी के ऐलाने नतीजो में जिला रूपनगर 99.57 पास प्रतिशत ले कर पंजाब भर के जिलों में से अव्वल रहा, जबकि पटियाला 99.08 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर, श्री मुक्तसर साहिब 99.06 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह एस. ए. एस. नगर 98.60 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान पर, फरीदकोट 98.46 प्रतिशत के साथ 5वें ’और, मानसा 98.44 प्रतिशत के साथ 6वें, मोगा 98.28 प्रतिशत के साथ 7वें, पठानकोट 98.18 प्रतिशत के साथ 8वें, फतेहगढ़ साहिब तथा संगरूर 98.16 प्रतिशत के साथ 9 वें, जालंधर 98.14  प्रतिशत के साथ 10 वें, लुधियाना 97.33 प्रतिशत के साथ 11 वें, बरनाला 97.62 प्रतिशत के साथ 12 वें, कपूरथला 95.90 प्रतिशत के साथ 13 वें, फिरोजपुर 95.62 प्रतिशत के साथ 14 वें, बठिंडा 95.54 प्रतिशत के साथ 15 वें, एस.बी.एस. नगर 95.50 प्रतिशत के साथ 16 वें, तरनतारन 94.94 प्रतिशत के साथ 17 वें, श्री अमृतसर 94.96 प्रतिशत के साथ 18 वें, होशियारपुर 93.94 प्रतिशत के साथ 19 ओए, गुरदासपुर 92.76 प्रतिशत के साथ 20 वें, और फाजलिका 91.06 प्रतिशत के साथ आखिरी स्थान पर रहा।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129