आम आदमी पार्टी का मुख्य एजेंंडा रहेगा पंजाब को करप्पशन फ्री करना
मोहाली 3० जुलाई (विजय)। आम आदमी पार्टी का मुख्य एजेंडा पंजाब को करप्शन से मुक्त करना और ऐसी पॉलिशी बनाना जिससे आम से लेकर हर वर्ग को लाभ हो। उपरोक्त जानकारी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के लीगल सेल पंजाब के प्रधान रिटायर्ड जज, जस्टिस जोरा सिंह ने मोहाली में जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित बैठक में उपस्थित वकील भाईचारे को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। इस दौरान उनके साथ उन्होंने ने वकीलों के पार्टी प्रति विचार भी सुने और कई तरह के सुझाव भी लिए। इस दौरान उनके साथ इस मौके आप पार्टी के स्टेट स्पोक्सपर्सन एवम जिला प्रधान एडवोकेट गोविंदर गोविन्दर मित्तल, एडवोकेट कश्मीर सिंह मलही, महासचिव लीगल विंग पंजाब, चंद्र शेखर बावा जिला लीगल हेड, मनप्रीत सिंह चहल प्रधान बार एसोसिएशन मोहाली,पूर्व प्रधान एच एस दिवाना, एडवोकेट हरदीप सिंह, एडवोकेट जोरावर सिंह आदि उपस्थित थे।
इस दौरान जस्टिस जोरा सिंह ने बोलते कहा कि आप की सरकार आने पर बार एसोसिएशन की माँगों पहल के आधार पर पूरी जाएंगी और पार्टी की तरफ से ईमानदार और पढ़े- लिखे, अपराधिक पृष्टभूमि न हो ऐसे उम्मीदवार दिए जाएंगे, जिससे पंजाब के लोगों को अच्छी और लोग समर्थकी सरकार मिल सके।
जस्टिस जोरा सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक साफ-सुथरी छवि वाली पार्टी है और पार्टी ऐसी नीति बनाएगी जिससे जिससे खास करके आम वर्ग के लोगों को सीधा लाभ हो और भ्रष्टाचार को खत्म करके -भू-माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया जैसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना होगा। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आ कर पंजाब के भले ली आप की मदद करना चाहिए।
इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जस्टिस जोरा सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्वू एक बढिया नेता है, लेकिन उन्होंने अपनी ही सरकार के रहते कुछ किया नहीं और अब प्रधान बनने से उनसे कोई ज्यादा उम्मीद नहीं। उन्होंने कहा कि आम आदमी का रोड मैप और मास्टर मैप तैयार किया जा रहा है और जल्द ही पंजाब की जनता के सामने होगा। जबकि इससे पहले बैठक में उपस्थित वकील भाईचारे ने अपनी कई तरह की समस्याओं को जस्टिस जोरा सिंह के सामने रखा और आम आदमी पार्टी की नीति और मास्टर प्लान क्या है के बारें में कई सवाल किए, ताकि पार्टी के नीति का पता चला सके और लोगों को ज्यादा से ज्यादा आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ा जा सके।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button